जहां यह साल 2020 कई मायनों में बुरा कहा जा रहा है वहीं मनोरंजन जगत के लिए इस साल में एक बड़ा फायदा भी हुआ, इस साल कई दिग्गजों ने एक्टिंग में कमबैक करते हुए डिजिटल डेब्यू किया है.
अभिषेक बच्चन ने 2019 में कहा था कि वह जल्द ही कुछ नया करेंगे और इस साल वह सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडो' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए. शो ने इस साल जुलाई में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू की.
ZEE5 और ALT बालाजी की ओरिजनल सीरीज 'मेंटलहुड' से करिश्मा कपूर ने डिजिटल डेब्यू किया. सालों बाद स्क्रीन पर नजर आईं करिश्मा ने एक बार फिर से अपना जादू चलाया. इस सीरीज में वह तीन बच्चों के लिए एक मां की भूमिका निभाने वालीं एक एक्टर और एक ब्लॉगर के किरदार में हैं.
अपने बहुप्रतीक्षित डिजिटल डेब्यू के बारे में सुर्खियां बटोरने के बाद आखिरकार सुष्मिता सेन की 'आर्या' से एक्टिंग में वापसी की. डिज़्नी + हॉटस्टार पर क्राइम ड्रामा स्ट्रीमिंग के बाद से ही सुष्मिता को जमकर तारीफें मिलना शुरू हो गई थीं.
'आर्या' जहां सुष्मिता सेन के कारण खास थी वहीं इसमें एक और अभिनेता ने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया वह थे चंद्रचूर्ण सिंह. सुष्मिता के पति के किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया.
अरशद वारसी वर्तमान में अमेजन प्राइम वीडियो पर 'दुर्गामती' की स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले, उन्होंने 'असुर' पर वूट के साथ अपनी वेब श्रृंखला की शुरुआत की.
बॉबी देओल ने 'आश्रम' में एक नकली बाबा की भूमिका निभाकर सभी पर एक प्रभावशाली छाप छोड़ी.
मीरा नायर की वेबसीरीज 'अ सूटेबल बॉय' जहां मीरा नायर को डायरेक्टर के तौर पर डिजिटल डेब्यू का मौका देती है वहीं इस जबरदस्त सीरीज से दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू ने भी वेब सीरीज में पहला कदम रखा.
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने 'बंदिश बैंडिट्स' में अपनी भूमिका से लोगों को गुदगुदाया जो उनकी डिजिटल शुरुआत है.
लारा दत्ता भूपति ने अपनी वेब श्रृंखला डेब्यू 'हंड्रेड' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई. डिज्नी + हॉटस्टार पर शो की स्ट्रीमिंग में 'सैराट' फेम रिंकू राजगुरु भी प्रमुख भूमिका में हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़