Advertisement
trendingPhotos797109
photoDetails1hindi

Priyanka Chopra ने बताई थी निक की बेडरूम हैबिट, कहा- इस तरह होती है हर सुबह

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को अब दो साल पूरे हो गए हैं. जाने दोनों से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...

प्रियंका ने बताया था बेडरूम सीक्रेट

1/7
प्रियंका ने बताया था बेडरूम सीक्रेट

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने लोगों को बताया था, 'ये थोड़ी अजीब बात है, निक रोज सुबह उठ कर मेरा चेहरा देखते हैं. सुबह जब मैं उठती हूं तो मेरी आंखें सूजी होती हैं. मैं निक से कहती हैं कि पहले मैं चेहरे पर थोड़ा क्रीम और आंखों में मस्कारा लगा लेती हूं. निका का क्या कहना वो कुछ करने ही नहीं देते. वे यूं ही मेरा चेहरा निहारते रहते हैं. 

जल्द निक ने ले लिया था फैसला

2/7
जल्द निक ने ले लिया था फैसला

ये बात शायद ही आपको पता होगी कि सिर्फ तीन मुलाकात यानी 3 डेट्स के बाद ही निक ने तय कर लिया था कि प्रियंका उनके लिए सही हैं.

निक ने अपनी मां से कही थी दिल की बात

3/7
निक ने अपनी मां से कही थी दिल की बात

निक (Nick Jonas) ने अपनी मां को कहा था कि उन्हें अपनी पार्टर मिल गई है. दोनों ने 1 और 2 दिसंबर को साल 2018 में शादी की थी. 

प्रियंका ने अपने रिश्ते पर कही थी ये बात

4/7
प्रियंका ने अपने रिश्ते पर कही थी ये बात

प्रियंका  (Priyanka Chopra) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जरा भी न पता था कि वे इस रिश्ते को निभा पाएंगी या नहीं. उन्होंने शादी के बाद कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि वे तैयार भी हैं या नहीं. 

अब कम्फर्टेबल हैं प्रियंका

5/7
अब कम्फर्टेबल हैं प्रियंका

प्रियंका लेकिन अब अपने रिश्ते को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. उन्होंने कहा था, 'शादी के 2 साल बाद अब मैं कम्फर्टेबल हूं.'

लॉकडाउन में दोनों ने किया काफी एंजॉय

6/7
लॉकडाउन में दोनों ने किया काफी एंजॉय

इस लॉकडाउन में प्रियंका  (Priyanka Chopra) और निक (Nick Jonas) ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. दोनों काफी मजे करते देखे जाते हैं. 

प्रियंका रहती हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

7/7
प्रियंका रहती हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

प्रियंका अपने वर्कफ्रंट और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़