Advertisement
trendingPhotos785182
photoDetails1hindi

HAPPY B'day: कभी सलमान खान ने मांगा था जूही का हाथ, इस वजह से नहीं हुई शादी

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 पंजाब में हुआ था. आज वे 53 साल की हो गई हैं. आज भी जूही बेहद खूबसूरत लगती हैं. 

जूही बनी थीं मिस इंडिया

1/7
जूही बनी थीं मिस इंडिया

फिल्मों में आने से पहले जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 से हुई

पहली फिल्म रही फ्लॉप

2/7
पहली फिल्म रही फ्लॉप

उन्होंने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद जूही ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया.

ये फिल्म साबित हुई हिट

3/7
ये फिल्म साबित हुई हिट

‘कयामत से कयामत तक’ जूही चावला के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई. इसके साथ जूही के सपनों को पंख लग गए. 

कॉमेडी फिल्मों में नजर आईं जूही

4/7
कॉमेडी फिल्मों में नजर आईं जूही

हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्मों में भी जूही ने काम किया है, जिसमें ‘यस बॉस’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ और ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

अंदाज में अनिल कपूर के साथ आई थीं नजर

5/7
अंदाज में अनिल कपूर के साथ आई थीं नजर

साल 1994 में उनकी और अनिल कपूर की फिल्म अंदाज आई थी. जानकारी के मुताबिक इसी फिल्म के एक गाने की शूटिंग के बाद जूही चावला फूट-फूटकर रोई थीं. बताया जाता है कि अंदाज फिल्म के गाने खड़ा है खड़ा है के लिरिक्स इतने वल्गर थे कि गाने की शूटिंग के बाद जूही चावला फूट-फूटकर रोई थीं. 

जय मेहता से की शादी

6/7
जय मेहता से की शादी

साल 1998 में जूही चावला ने मशहूर उद्योगपति जय मेहता से विवाह रचाया और उन्हें एक बेटी 'जाह्नवी' और बेटा' अर्जुन' है.

सलमान ने मांगा था जूही का हाथ

7/7
सलमान ने मांगा था जूही का हाथ

एकबार सलमान खान ने खुद बताया था कि उन्होंने जूही का हाथ अपने लिए मांगा था, लेकिन जूही के पिता ने शादी से साफ इंकार कर दिया था. सलमान ने ये भी बताया था कि शायद वे सही मैच नहीं थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़