Advertisement
trendingPhotos1258199
photoDetails1hindi

Sushmita Sen-Lalit Modi Pics: ललित मोदी ने मां की सहेली से रचाई थी शादी, पत्नी की मौत के बाद अब ऐसे संभाल रही हैं सुष्मिता सेन

Lalit Modi Marriage Before Sushmita Sen: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपने लेटेस्ट रिलेशन के कारण टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं. बिजनेसमैन ललित मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है.

 

1/8

सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता ऑफिशियल होते ही हर कोई अब इन दोनों की लव लाइफ को लेकर चर्चाए कर रहे हैं. सुष्मिता सेन और ललित मोदी दोनों की ही लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है. सुष्मिता जहां ललित मोदी से 10 साल छोटी हैं तो वहीं इससे पहले ललित मोदी का दिल खुद से बड़ी महिला पर आया था. 

2/8

अब हम आपको बताते हैं ललित मोदी की लव लाइफ और पहली शादी के बारे में. ललित ने नौ साल अधिक उम्र की महिला मीनल (Meenal) से शादी की थी. मीनल उनकी मां की दोस्‍त थी. दावा किया जाता है कि मीनल की शादी तुड़वाकर ललित ने उनसे शादी रचाई.

 

3/8

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ललित जब विदेश में पढ़ाई करने के लिए गए तो वहां उनकी बातचीत मां की सहेली से हुई. वो मीनल से एकतरफ प्‍यार करने लगे. अक्‍सर दोनों के बीच मुलाकातें होती रहती थीं. 

 

4/8

शुरुआत में उन्‍होंने अपनी फीलिंग का इजहार नहीं किया. जब मीनल की शादी तय हो गई तब ठीक पहले ललित मोदी ने उन्‍हें अपनी भावनाओं के बारे में बताया. बताया जाता है कि शादी से ठीक पहले प्रपोज करने के चलते मीनल ने ललित से बातचीत भी बंद कर दी थी. 

 

5/8

उन्‍होंने नाइजीरियाई मूल के व्‍यापारी जैक सागरानी से शादी की. रिश्‍तों में खटास के कारण दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद भी ललित मोदी ने मीनल का पीछा नहीं छोड़ा. दोनों में नजदीकियां बढ़ी और साल 1991 में परिवार की रजामंदी से उनकी शादी हो गई. साल 2018 में मीनल की मृत्‍यु हो गई थी.

 

6/8

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की बात करें तो दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. सुष्मिता ललित मोदी के साथ साथ उनकी पत्नी मीनल की भी काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं. वहीं पत्नी की मौत के बाद अकेले पड़े ललित मोदी को एक बार फिर से सुष्मिता सेन ने इमोशनल सहारा दिया और दोनों एक के बीच करीबिया बढ़ गईं. 

 

7/8

सुष्मिता सेन इससे पहले रोहमल शॉल के साथ रिलेशन में थीं. एक्ट्रेस मे छह महीने पहले लिव इन पार्टनर रोहमन के साथ अपने ब्रेक अप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से ही सुष्मिता अब एक बार फिर से रिलेशनशिप को लेकर छा गई हैं. 

 

8/8

बताया जा रहा है कि सुश्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेक अप का कारण भी ललित मोदी ही हैं. ललित मोदी के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ ब्रेक अप कर लिया. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इसपर कुछ नहीं कहा है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़