Advertisement
trendingPhotos1185395
photoDetails1hindi

तलाक के बाद जब कोर्टरूम के बाहर निकले बॉलीवुड स्टार्स तो ऐसे थे चेहरे, कोई दिखा बेबस तो कोई गुस्से में तिलमिलाया

Bollywood Celebs Outside Family Court: बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और सीमा खान के डॉयवोर्स की खबर के उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं. सोहेल और सीमा ने अपनी 24 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि इससे पहले भी कई स्टार कपल के डॉयवोर्स की खबरों मे फैंस को हैरान कर दिया था.

1/5

सोहेल और सीमा को फैमिली कोर्ट के बाहर उदास अंदाज में स्पॉट किया गया. आगे की स्लाइड्स में देखिए उन स्टार्स की तस्वीरें जिन्हें तलाक फाइनल होने के बाद मुंबई में फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया.

 

सोहेल खान-सीमा खान

2/5
सोहेल खान-सीमा खान

सोहेल खान और सीमा खान जब तलाक के बाद फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए तो दोनों काफी उदास अंदाज में नजर आए. दोनों के चेहरों पर दुख साफ दिखाई दे रहा है.

अरबाज-मलाइका

3/5
अरबाज-मलाइका

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा दोनों एक साथ ही तलाक के बाद फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए थे. हालांकि इस दौरान मलाइका ने अपनी आंखे चश्मे के पीछे छुपाई हुई थीं.

करिश्मा कपूर

4/5
करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर जब तलाक के बाद फैमिली कोर्ट के बाहर आई तो अकेली थीं और जरा गुस्से में दिखाई दे रही थीं.

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

5/5
ऋतिक रोशन-सुजैन खान

इस लिस्ट में ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम भी शामिल है. ऋतिक और सुजैन जहां तलाक के बाद भी अच्छे रिश्ते मेंटेन करते हैं और अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं, वहीं जब ये कपल तलाक के बाद कोर्ट से बाहर आया तो काफी चिल दिखाई दे रहा था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़