Malaika Arora Onam 2020: मलाइका अरोड़ा ने ओणम त्योहार पर मां के हाथ के बने लजीज खाने की शानदार फोटोज की शेयर, देखिए तस्वीरें
ओणम त्यौहार के शुभ अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आखिरकार 5 महीनों के बाद अपनी मां से मिलीं. 5 महीनों बाद मां के घर गईं मलाइका अरोड़ा नेे बहुत ही अच्छे तरीके से अपना टाइम फॅमिली के साथ स्पेंड किया
मलाइका अरोड़ा ने बड़े ही शानदार तरीके से फैमिली के साथ ओणम त्यौहार का आनंद लिया. इस त्यौहार के मौके पर मलाइका अरोड़ा की मां ने बहुत ही स्वादिष्ट पकवान बनाए, जिसका सभी ने आनंद लिया.
मलाइका अरोड़ा की मां ने करीब 2 साल बाद घर में इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उप्पल, इनजी पुली, कनिमंगाअचर, मंगा अचर, वडुकापुलीनारंगाअचर, चमनथी, मोरमुमुलाकु, काया वररथतु सहित कुल मिलाकर 25 तरह के व्यंजन मलाइका की मां ने बेटियों, दामाद और नातियों के लिए बनाए. खाने की पूरी लिस्ट मलाइका की मां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ओनम के मौके पर बेहद स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाती नज़र आईं। इस दौरान उनकी डाईनिंग टेबल पर सजे पकवान देखकर वाकई किसी के भी मुंह में पानी आ जाए।
इस दौरान, अमृता अरोड़ा के बेटे भी पकवानों का जमकर आनंद लेते दिखाई दिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़