43 साल की उम्र में भी कहर ढा रही हैं मल्लिका शेरावत.
बांद्रा के अर्थ कैफे के बाहर स्पॉट हुईं मल्लिका शेरावत.
मल्लिका पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर इंस्टाग्राम पर अयंगर योग करने की अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर मल्लिका की तस्वीरें छाई हुई हैं, जिनमें उनकी फिटनेस देखते ही बन रही है.
चर्चित डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'गुरू' में आइटम नंबर 'मैंया मैंया' में मल्लिका ने किया था कमाल
बॉलीवुड को बॉय बोल कर हॉलीवुड में काम करने की है इच्छा.
'भीगे होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा' गाने से लाइम लाइट में आई थीं मल्लिका शेरावत.
ट्रेन्डिंग फोटोज़