Advertisement
trendingPhotos794117
photoDetails1hindi

Darjeeling की वादियो में पत्नी संग Milind Soman कर रहे मजे, PHOTOS देख आप भी जाना चाहेंगे

मिलिंद अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग कही दूर पहाड़ों में घूम रहे हैं. मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी.

ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए मिलिंद और अंकिता

1/6
ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए मिलिंद और अंकिता

तस्वीर में मिलिंद और उनकी पत्नी उस जगह की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है और एक साथ दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.

 

मिलिंद और अंकिता दार्जिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा रहे

2/6
मिलिंद और अंकिता दार्जिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा रहे

इस समय मिलिंद और अंकिता दार्जिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. मिलिंद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहत की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में दार्जिलिंग का वो खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है.

 

सैंडकफू में ट्रैकिंग कर रहे हैं जोड़े

3/6
सैंडकफू में ट्रैकिंग कर रहे हैं जोड़े

बताया जा रहा है कि मिलिंद पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी है सैंडकफू में ट्रैकिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर 10 हजार फीट की ऊंचाई से ली गई एक फोटो भी वायरल हो गई है.

 

मिलिंद ट्रैवल करने के भी शौकीन हैं

4/6
मिलिंद ट्रैवल करने के भी शौकीन हैं

खुद को हमेशा फिट रखने में विश्वास रखने वाले मिलिंद ट्रैवल करने के भी शौकीन हैं. वे अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग कई जगहों पर घूम चुके हैं.

 

इस समय मिलिंद और अंकिता काला पोखरी गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं

5/6
इस समय मिलिंद और अंकिता काला पोखरी गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं

खबरो की माने तो इस समय मिलिंद और अंकिता काला पोखरी गांव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पहाड़ों से घिरे इस गांव की ऐसी तस्वीरें हैं जो ना सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि सभी को हैरान कर देने वाली हैं.

 

कुछ समय पहले तक मिलिंद सोमेन काफी विवादों में चल रहे थे

6/6
कुछ समय पहले तक मिलिंद सोमेन काफी विवादों में चल रहे थे

वैसे कुछ समय पहले तक मिलिंद सोमेन (Milind Soman) काफी विवादों में चल रहे थे. उनकी न्यूड फोटो ने अलग ही बवाल खड़ा कर दिया था. उनके खिलाफ FIR तक दर्ज कर ली गई थी. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन के इंस्टाग्राम से ली गईं हैं) 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़