Advertisement
trendingPhotos1157657
photoDetails1hindi

Mirzapur Sweety: जानिए कौन हैं 'मिर्जापुर' के गुड्डू पंडित की बीवी, जिनपर जान छिड़कते थे मुन्ना भैया

Shriya Pilgaonkar Photos: 'स्वीटी गुप्ता' का नाम लेते ही आपके दिमाग में 'मिर्जापुर' वेब सीरीज की सीधी-सादी लड़की जेहन में आ जाती है. अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने स्वीटी गुप्ता के किरदार में जान डाल दी थी. अब ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं. 

पहचान नहीं पाते फैंस

1/7
पहचान नहीं पाते फैंस

श्रिया पिलगांवकर को स्वीटी के किरदार में देखने के बाद फैंस उनकी रियल लाइफ तस्वीरों में उन्हें पहचान भी नहीं पाते हैं. 

स्वीटी की सादगी का जादू

2/7
स्वीटी की सादगी का जादू

मिर्जापुर में स्वीटी का किरदार निभाकर श्रिया पिलगांवकर ने मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित के दिलों पर खूब छुरियां चलाई.

 

ऐसे क्लोज हुआ था चैप्टर

3/7
ऐसे क्लोज हुआ था चैप्टर

लेकिन पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भैया गुड्डू पंडित की वाइफ को गोली से उड़ा देते हैं और उनका चैप्टर वहीं क्लोज कर देते हैं.

5 भाषाओं का ज्ञान

4/7
5 भाषाओं का ज्ञान

एक्टिंग के साथ साथ श्रिया रियल लाइफ में भी काफी टैलेंटेड हैं, उन्हें 5 भाषाओं का ज्ञान है. वह फ्रेंच, इंग्लिश, हिंदी, मराठी और जापानी भाषा जानती हैं.

आने वाले प्रोजेक्ट्स का इंतजार

5/7
आने वाले प्रोजेक्ट्स का इंतजार

श्रिया का ऐसा सिजलिंग अंदाज देखने के बाद अब हर किसी को उनकी आने वाली फिल्मों और सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार है. 

शाहरुख खान संग किया बॉलीवुड डेब्यू

6/7
शाहरुख खान संग किया बॉलीवुड डेब्यू

श्रिया को पॉपुलैरिटी भले ही मिर्जापुर से मिली हो लेकिन इस सीरीज से पहले वो शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड जगत में डब्ल्यू कर चुकी थीं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस

7/7
सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस

श्रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़