Shriya Pilgaonkar Photos: 'स्वीटी गुप्ता' का नाम लेते ही आपके दिमाग में 'मिर्जापुर' वेब सीरीज की सीधी-सादी लड़की जेहन में आ जाती है. अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) ने स्वीटी गुप्ता के किरदार में जान डाल दी थी. अब ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं.
श्रिया पिलगांवकर को स्वीटी के किरदार में देखने के बाद फैंस उनकी रियल लाइफ तस्वीरों में उन्हें पहचान भी नहीं पाते हैं.
मिर्जापुर में स्वीटी का किरदार निभाकर श्रिया पिलगांवकर ने मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित के दिलों पर खूब छुरियां चलाई.
लेकिन पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भैया गुड्डू पंडित की वाइफ को गोली से उड़ा देते हैं और उनका चैप्टर वहीं क्लोज कर देते हैं.
एक्टिंग के साथ साथ श्रिया रियल लाइफ में भी काफी टैलेंटेड हैं, उन्हें 5 भाषाओं का ज्ञान है. वह फ्रेंच, इंग्लिश, हिंदी, मराठी और जापानी भाषा जानती हैं.
श्रिया का ऐसा सिजलिंग अंदाज देखने के बाद अब हर किसी को उनकी आने वाली फिल्मों और सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार है.
श्रिया को पॉपुलैरिटी भले ही मिर्जापुर से मिली हो लेकिन इस सीरीज से पहले वो शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड जगत में डब्ल्यू कर चुकी थीं.
श्रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़