एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनकी ताजा तस्वीरों में वह ग्रीन कलर की साड़ी पहने पारंपरिक अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
भोजपुरी फिल्मों की जान कही जाने वाली मोनालिसा (Monalisa) की ये लेटेस्ट तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में मोनालिसा (Monalisa) ग्रीन साड़ी में गजब लग रही हैं.
मोनालिसा (Monalisa) ने ग्रीन कलर की साड़ी ब्लाउज के साथ हाथों में मैचिंग कंगन, मैचिंग बिंदी और नेकलेस भी पहन रखा है. इसके अलावा उन्होंने बालों का जूड़ा बना रखा है.
जूड़े में मोनालिसा (Monalisa) ने गजरा लगा रखा है जो कि उन पर बहुत जंच रहा है. मोनालिसा (Monalisa) का ये ट्रेडिशनल अवतार लाखों फैंस के दिलों को धड़का रहा है.
फैंस कॉमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने मोनालिसा (Monalisa) की तारीफ में लिखा- आप कमाल लग रही हैं. एक अन्य ने लिखा- गॉर्जियस मैम.
ढेरों अन्य यूजर्स ने दिल और फायर वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोनालिसा (Monalisa) ने भी तस्वीर के साथ शानदार कैप्शन लिखा है.
मोनालिसा (Monalisa) ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'स्टाइल का मतलब है उसे जानना जो आप खुद हैं. आप क्या कहना चाहते हैं, और किन चीजों से आपको जरा भी फर्क नहीं पड़ता.'
बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने कई ब्लॉकबस्टर हिट भोजपुरी फिल्में दी हैं और इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी उनका काम काबिल-ए-तारीफ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़