Advertisement
trendingPhotos912247
photoDetails1hindi

Onlyfans मॉडल का वादा, चुनाव जीती तो महिलाओं की ब्रेस्ट सर्जरी होगी फ्री

चुनाव जीतने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले जनता का विश्वास जीतना पड़ता है. जनता के बीच अपनी पहचान बनानी पड़ती है और तब जाकर कहीं जनता कैंडिडेट को अपना कीमती मत देने के बारे में सोचती है. वैसे दुनिया के चाहे किसी भी देश में चुनाव हो रहे हों, हर जगह चुनावों में एक चीज कॉमन होती है और वो है नेताओं द्वारा लोकलुभावन वादे करना. कई बार नेता ऐसे वादे कर जाते हैं जो पूरा करना नामुमकिन होता है लेकिन वो अपने वादों से कम से कम मीडिया और जनता का ध्यान तो आकर्षित कर ही लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही चुनावी वादे के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समय सुर्खियों में है...

मॉडसल से राजनेता बनी

1/7
मॉडसल से राजनेता बनी

दरअसल, मेक्सिको की एक मॉडल अपने इलेक्शन कैंपेन और चुनावी वादे को लेकर सुर्खियों में है. ओनली फैंस मॉडल से नेता बनीं रोसियो पिनो (Rocio Pino) ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वो ला ग्रोसेरा (La Grosera) के नाम से भी जानी जाती हैं. 

 

महिलाओं के लिए ब्रेस्ट सर्जरी फ्री

2/7
महिलाओं के लिए ब्रेस्ट सर्जरी फ्री

Dailydot.com की खबर के मुताबिक पिनो आजकल जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. पिनो का कहना है कि अगर वह इस महीने देश के चैंबर ऑफ डेप्युटी (Chamber of Deputies) के लिए चुनी जाती हैं तो वो सभी महिलाओं के लिए ब्रेस्ट सर्जरी मुफ्त करवा देंगी. 

ऐसे बनी पार्टी

3/7
ऐसे बनी पार्टी

बता दें कि रोसियो पिनो सेंटर लेफ्ट प्रोग्रेसिव सोशल नेटवर्क पार्टी की कैंडिडेट हैं. साल 2019 में इसकी एक NGO के तौर पर स्थापना हुई थी जिसके बाद साल 2020 में ये पॉलिटिकल पार्टी में तब्दील हो गया. 

कैंपेन के पोस्टर के लिए हुईं न्यूड

4/7
कैंपेन के पोस्टर के लिए हुईं न्यूड

मॉडल से नेता बनीं पिनो को लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना बखूबी आता है. मेक्सिको के सोनोरा राज्य (Sonora) से चुनावी मैदान में उतरीं रोसियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरी थीं जब वे अपने इलेक्शन कैंपेन के पोस्टर में पूरी तरह से न्यूड नजर आई थीं. पोस्टर पर विवाद तो काफी हुआ लेकिन पिनो ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. 

सस्ती लोकप्रियता से इनकार

5/7
सस्ती लोकप्रियता से इनकार

रोसियो पिनो के कैंडिडेट पेज के मुताबिक महिलाओं की ब्रेस्ट सर्जरी का वादा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं है बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए है. पिनो का मानना है कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए काम करना चाहती है. 

 

ये है पिनो का चुनावी नारा

6/7
ये है पिनो का चुनावी नारा

पिनो ने अपने चुनाव कैंपेन में एक नारा दिया है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका नारा है 'Because a woman with tits is an empowered woman' इसका हिंदी में मतलब है 'क्योंकि स्तन वाली महिला एक सशक्त महिला होती है'. 

 

इतनी पॉपुलर हैं पिनो

7/7
इतनी पॉपुलर हैं पिनो

बता दें कि रोसियो पिनो ओनली फैंस पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके 60 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़