Advertisement
trendingPhotos689238
photoDetails1hindi

PHOTOS: वाजिद ने सलमान की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत, उन्हीं के लिए कंपोज किया आखिरी गाना

बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है.

साजिद-वाजिद ने सलमान खान की अधिकतर मूवीज में दिया म्यूजिक

1/4
साजिद-वाजिद ने सलमान खान की अधिकतर मूवीज में दिया म्यूजिक

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद खान में से वाजिद खान का रविवार देर रात निधन हो गया. वाजिद खान की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है. साजिद-वाजिद ने सलमान खान की अधिकतर मूवीज में म्यूजिक दिया है.

वाजिद ने 'प्यार किया तो डरना क्या' से किया डेब्यू

2/4
वाजिद ने 'प्यार किया तो डरना क्या' से किया डेब्यू

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की मूवी 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपना डेब्यू किया था. फिर इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक सलमान खान की कई मूवीज में संगीत कंपोजर का काम किया. साजिद-वाजिद ने फिल्म गर्व, तुमको ना भूल पाएंगे, दबंग, तेरे नाम और पार्टनर में म्यूजिक दिया.

वाजिद ने चिंता ता चिता चिता गाने में दी अपनी आवाज

3/4
वाजिद ने चिंता ता चिता चिता गाने में दी अपनी आवाज

वाजिद ने सलमान के मशहूर गानों जैसे- फेविकॉल और मेरा ही जलवा में भी संगीत दिया. उन्होंने अक्षय कुमार के फिल्म में चिंता ता चिता चिता गाने को भी गाया.

वाजिद ने सलमान खान के लिए कंपोज किया आखिरी गाना

4/4
वाजिद ने सलमान खान के लिए कंपोज किया आखिरी गाना

इसके अलावा वाजिद ने अपने जीवन का आखिरी गाना 'भाई-भाई' सलमान खान के लिए कंपोज किया. इस गाने को सलमान ने पिछले दिनों ही यूट्यूब पर रिलीज किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़