बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद खान में से वाजिद खान का रविवार देर रात निधन हो गया. वाजिद खान की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट म्यूजिक दिया है. साजिद-वाजिद ने सलमान खान की अधिकतर मूवीज में म्यूजिक दिया है.
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की मूवी 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपना डेब्यू किया था. फिर इसके बाद इस जोड़ी ने एक के बाद एक सलमान खान की कई मूवीज में संगीत कंपोजर का काम किया. साजिद-वाजिद ने फिल्म गर्व, तुमको ना भूल पाएंगे, दबंग, तेरे नाम और पार्टनर में म्यूजिक दिया.
वाजिद ने सलमान के मशहूर गानों जैसे- फेविकॉल और मेरा ही जलवा में भी संगीत दिया. उन्होंने अक्षय कुमार के फिल्म में चिंता ता चिता चिता गाने को भी गाया.
इसके अलावा वाजिद ने अपने जीवन का आखिरी गाना 'भाई-भाई' सलमान खान के लिए कंपोज किया. इस गाने को सलमान ने पिछले दिनों ही यूट्यूब पर रिलीज किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़