Advertisement
trendingPhotos693202
photoDetails1hindi

Hardik Pandya की मंगेतर नताशा ने शेयर की बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें, देखें PHOTOS

नताशा ने अपने बेबी शॉवर की कुछ और खूबसूरत तस्वारें शेयर की हैं.

नताशा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की

1/5
नताशा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की

सोमवार देर रात नताशा ने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की. काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं नताशा. 

 

एक साथ खुश नजर आ रहे हैं ये कपल

2/5
एक साथ खुश नजर आ रहे हैं ये कपल

तस्वीर में सफेद और गोल्डन रंगों में सजा हुआ एक कमरा दिखाया गया, और उनके कंपनी के लिए तीन पालतू कुत्ते भी दिख रहे हैं. 

 

नताशा काफी ग्लो कर रही हैं

3/5
नताशा काफी ग्लो कर रही हैं

नताशा और हार्दिक दोनों को डार्क रंग के कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में नताशा काफी ग्लो कर रही हैं. 

 

31 मई को अपने माता-पिता बनने की खबर की पुष्टि किया

4/5
31 मई को अपने माता-पिता बनने की खबर की पुष्टि किया

नताशा और हार्दिक पंड्या ने 31 मई को अपने माता-पिता बनने की खबर की पुष्टि किया था. 

 

अपने सगाई के बारे में परिवार को भी नहीं बताया था

5/5
अपने सगाई के बारे में परिवार को भी नहीं बताया था

हार्दिक और नताशा ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने सगाई कर ली है. इसके बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बताया था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़