नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का हाल में रिलीज हुआ गाना 'बारिश की जाए' (Barish Ki Jaaye) खूब हिट रहा. बी प्राक (B Praak) और जानी (Jaani) के इस गाने में एक्टिंग ने और जान डाल दी. नवाजुद्दीन तो मझे हुए एक्टर हैं ही, लेकिन उनके साथ नजर आईं एक्ट्रेस भी कुछ कम नहीं थीं. पागल सी, झल्ली सी लड़की का किरदार निभाने वाली वो एक्ट्रेस आखिर कौन थीं? ये हर किसी का सवाल है. लोग जानना चाहते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आखिर किस के लिए इतनी बारिश कराई है. चलिए ऐसे में आपको बताते हैं गाने में नजर आई एक्ट्रेस कौन हैं.
'बारिश की जाए' (Barish Ki Jaaye) गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस का नाम सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) है. सुनंदा पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं. वे इस गाने से पहले भी कई गानों और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकन इस गाने में नवाजुद्दीन के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया.
'बारिश की जाए' (Barish Ki Jaaye) गाने में झल्ली सी लड़की का किरदार निभाने वाली सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) असल जीवन में बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. सुनंदा ने अपना डेब्यू 'बिल्ली अख' (Billi Akh) गाने से किया था.
सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने अपनी पहली पंजाबी फिल्म दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और योगराज सिंह के साथ की. फिल्म का नाम था 'साजन सिंह रंगरूट'. लोगों ने दिलजीत और सुनंदा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया.
सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने बादशाह (Badshah) के साथ भी गाना गाया, जो कि खूब हिट हुआ. गाने का नाम 'तेरे नाल नचना' (Tere Naal Nachna) है. इस गाने में अथिया शेट्टी नजर आई थीं. ये गाना काफी हिट हुआ और शादियों-पार्टियों में खूब बजाया गया.
सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने सोनू सूद के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया है. ये गाना भी खूब हिट हुआ था. गाने में सोनू और उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब भाई थी. गाने का नाम 'पागल नहीं होना' (Pagal Nahi Hona). रामोजी फिल्म सिटी में इस गाने की शूटिंग की गई थी.
सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. पंजाब में सुनंदा की खूब फैन फॉलोइंग और लोग उनके गाने पसंद करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़