Advertisement
trendingPhotos739313
photoDetails1hindi

नयनतारा ने मंगेतर के साथ रोमांटिक अंदाज में क्लिक कराईं PHOTOS

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपने परिवार के साथ ओणम बेहद धूमधाम से मनाया, देखिए तस्वीरें

एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे नयनतारा और उनके प्रेमी विग्नेश

1/5
एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे नयनतारा और उनके प्रेमी विग्नेश

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ चार्मिंग अंदाज में दिख रही हैं.

एक दूजे में गुम हुए नयनतारा और उनके प्रेमी

2/5
एक दूजे में गुम हुए नयनतारा और उनके प्रेमी

दोनों प्रेमी नयनतारा और विग्नेश शिवन सारी फोटोज में एक दूसरे की आंखों में गुम दिखाई दे रहे हैंं.

अपनी मां के साथ नयनतारा ने मनाया ओणम

3/5
अपनी मां के साथ नयनतारा ने मनाया ओणम

खास बात ये है कि इस दौरान नयनतारा की मां भी वहां मौजूद थी और अपनी लाडली बेटी पर प्यार जता रही थी साथ ही में नयनतारा अपने मां के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.

नयनतारा ओर उनके प्रेमी पर जंचता है ट्रेडिशनल वियर

4/5
नयनतारा ओर उनके प्रेमी पर जंचता है ट्रेडिशनल वियर

नयनतारा और विग्नेश शिवन इस दौरान ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार हुए और उन्होंने बेहद खूबसूरत फोटोज क्लिक करवाईं, मानो कि शादी के बंधन में बंध ही गए

प्यार से एक दूसरे को निहारते हुए नज़र नयनतारा-विग्नेश

5/5
प्यार से एक दूसरे को निहारते हुए नज़र नयनतारा-विग्नेश

प्यार भरी नजरों से एक दूसरे को निहारते हुए नजर आए नयनतारा और उनके साथी विग्नेश शिवन

ट्रेन्डिंग फोटोज़