Brand Value: फिल्म एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्रांड वैल्यू (Brand Value) के मामले में पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली को डफ एंड फेल्प्स वार्षिक सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी में भारत का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी ब्रांड बताया गया है. कंसल्टेंसी फर्म के अनुसार भारत में सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड्स का मूल्यांकन किया गया है. विराट कोल्ही का ब्रांड वैल्यू (Brand Value) साल 237.6 मिलियन अमरीकी डॉलर था. कोहली कई ब्रांड्स का चेहरा हैं, जिनमें ऑडी, विक्स, टू यम, मान्यवर और हीरो शामिल हैं. ये रही टॉप सितारों की लिस्ट.
दीपिका पादुकोण (Deepika Pudukone) की ब्रांड वेल्यू 50.4 मिलियन USD
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्रांड वेल्यू 51.1 मिलियन USD
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ब्रांड वेल्यू 102.9 मिलियन USD
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ब्रांड वेल्यू 118.9 मिलियन USD
विराट कोहली (Virat Kohli) की ब्रांड वेल्यू 237.7 मिलियन USD
ट्रेन्डिंग फोटोज़