Advertisement
trendingPhotos806615
photoDetails1hindi

ब्लैक बिकिनी में Nia Sharma ने बीच पर बिखेरीं अदाएं, फैंस बोले- 'काला जादू'

निया शर्मा (Nia Sharma) की कुछ बेहद बोल्ड फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं.

1/11

इन तस्वीरों में निया ने गजब के पोज दिए हैं.

2/11

वह यहां बेफिक्री से बीच पर वॉक करती दिख रही हैं.

3/11

इस तस्वीर में निया जिस अदा से कैमरे को इग्नोर कर रही हैं उसे देख हर कोई उनकी तस्वीर पर आग वाला इमोजी बना रहा है. 

4/11

यहां निया का बीच पर बैठने की ये अदा उनके फैंस का दिल धड़का रही है.

5/11

कुछ दिन पहले निया ने अपने को-स्टार रवि दुबे के साथ तस्वीरें शेयर करके हंगामा मचाया था. 

6/11

रवि दुबे और निया शर्मा की ये तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं.

7/11

निया का ये सफेद शर्ट वाला अंदाज भी लोगों का फेवरेट बना था.

8/11

इस तस्वीर पर लाखों लाइक्स आए हैं.

9/11

इसके बाद निया ने पिंक कलर की बिकिनी में कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की थींं.

10/11

इन दिनों निया गोवा में शूटिंग के साथ जमकर मस्ती भी कर रही हैं. 

11/11

निया इन दिनों 'जमाई राजा 2.0' की शूटिंग में बिजी हैं. (सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NiaSharma)

ट्रेन्डिंग फोटोज़