प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अलगाव की खबरें तेजी से फैली हुई है. हालांकि, प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि ये खबरें महज अफवाह हैं और दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. प्रियंका से शादी के पहले निक के साथ कई सेलेब्स के नाम जुड़ चुके हैं. आइये आज उनके बारे में जानते हैं.
निक जोनस सिंगर Miley Cyrus को डेट कर चुके हैं. उस वक्त दोनों टीनएजर थे. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों साल 2007 में अलग हो गए.
निक जोनस ने माइली से अलग होने के बाद साल 2008 में सेलेना गोमेज को डेट करना शुरू किया. इस बात का खुलासा खुद सेलेना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
सेलेना से ब्रेकअप होने के बाद निक अपने से बड़ी उम्र की ऑस्ट्रेलियाई सिंगर Delta Goodrem के साथ रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ 10 महीने तक ही टिक पाया.
निक का नाम उनके भाई जो जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड Gigi Hadid के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था.
निक और ओलिविया ने साल 2013 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों दो साल तक साथ रहे, लेकिन फिर साल 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
मॉडल Georgi Fowler के साथ भी निक का नाम जुड़ चुका है. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को कैजुअली डेट कर रहे थे.
निक सिंगर और एक्ट्रेस Rita Ora के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. हालांकि Rita ने निक के साथ रिश्ते की खबरों से इनकार किया था.
निक ने साल 2019 में Lily के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था. एक इंटरव्यू के दौरान निक ने Lily को एक शानदार शख्स बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों कुछ एक बार बाहर घूमने गए हैं.
केंडल जेनर के साथ भी निक का नाम जुड़ चुका है. लेकिन ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की.
निक खुद से 13 साल बड़ी केट हडसन को भी डेट कर चुके हैं. साल 2015 में दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान निक ने केट की तारीफ की थी, लेकिन उनके साथ अपने रिश्ते पर कुछ नहीं बताया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़