Nora Fatehi Latest Photoshoot: नोरा फतेही का दूसरा नाम ही है स्टाइल और इस बार इस हसीना ने अपने स्टाइल का जादू खूब चलाया है. यकीन ना हो तो नोरा के लेटेस्ट फोटोशूट पर नजर डाल लीजिए क्योंकि इस बार खूबसूरती पर अंदाज भारी पड़ता दिख रहा है.
नोरा फतेही यूं तो हर बार अपने स्टाइल से लोगों को हैरान कर देती हैं लेकिन इस बार लेटेस्ट फोटोशूट से तो उन्होंने कहर ही ढा दिया है. नोरा का इस बार जो अंदाज देखने को मिला है, उससे चारों ओर हंगामा सा मच गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हर ओर धुआं ही धुआं और धुएं के बीचों-बीच पोज देतीं मलिका ए हुस्न नोरा फतेही. एक नजर में नोरा को इस तस्वीर में पहचानना मुश्किल हो रहा है. लहराते बालों में किलर पोज देतीं नोरा किसी हॉलीवुड स्टार की तरह नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही का ये लेटेस्ट फोटोशूट उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है और इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है तो कोई नोरा पर खूब प्यार लुटा रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हाल ही में नोरा का नया गाना Dirty Little Secret रिलीज हुआ है. जिसमें उनका स्टाइल काफी यूनिक लग रहा है. वो एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया हुआ है. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा फतेही इन दिनों डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. बीते साल उनकी फिल्म भुज रिलीज हुई थी जिसमें वो छोटे लेकिन काफी अहम किरदार में नजर आई थी और अपने रोल से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़