Advertisement
trendingPhotos792040
photoDetails1hindi

B'Day Special: 'कांटा लगा' गाने के लिए Shefali Jariwala ने ली थी इतनी फीस, देखें ये HOT PHOTOS

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली शेफाली जरीवाला का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'कांटा लगा' साल 2002 में रिलीज हुआ था. शेफाली के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें.

कांटा लगा गाने के लिए शेफाली के पापा ने उन्हें मना किया था

1/5
कांटा लगा गाने के लिए शेफाली के पापा ने उन्हें मना किया था

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शेफाली ने कहा था कि मेरे पापा ने मुझे इस गाने के लए मना किया था. मैं उस वक्त कॉलेज में थी और मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूं, लेकिन मैं इस गाने को करना चाहती थी क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिल रहे थे.

 

'कांटा लगा' वीडियो सॉन्ग के उन्हें 7000 रुपये मिले थे.

2/5
'कांटा लगा' वीडियो सॉन्ग के उन्हें 7000 रुपये मिले थे.

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'कांटा लगा' वीडियो सॉन्ग के उन्हें 7000 रुपये मिले थे.

 

पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं शेफाली

3/5
पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं शेफाली

'कांटा लगा' (Kanta Laga) गाने के हिट होने के बाद शेफाली ने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए और फिर उसके बाद वह पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं.

 

ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में आईं नजर

4/5
ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में आईं नजर

साल 2018 में शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में नजर आई थीं. इसके बाद बिग बॉस (Bigg Boss) के लास्ट सीजन में शेफाली ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.

 

'कभी आर कभी पार' में दिखी थीं शेफाली जरीवाला

5/5
'कभी आर कभी पार' में दिखी थीं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला ने 'कभी आर कभी पार' और 'कांटा लगा वॉल्यूम 2' जैसे कई वीडियो सॉन्ग किए, लेकिन वह इनमें अपने पहले वीडियो सॉन्ग जैसा जादू नहीं चला पाईं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़