इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली शेफाली जरीवाला का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'कांटा लगा' साल 2002 में रिलीज हुआ था. शेफाली के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ खास बातें.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शेफाली ने कहा था कि मेरे पापा ने मुझे इस गाने के लए मना किया था. मैं उस वक्त कॉलेज में थी और मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूं, लेकिन मैं इस गाने को करना चाहती थी क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिल रहे थे.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'कांटा लगा' वीडियो सॉन्ग के उन्हें 7000 रुपये मिले थे.
'कांटा लगा' (Kanta Laga) गाने के हिट होने के बाद शेफाली ने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए और फिर उसके बाद वह पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं.
साल 2018 में शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में नजर आई थीं. इसके बाद बिग बॉस (Bigg Boss) के लास्ट सीजन में शेफाली ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
शेफाली जरीवाला ने 'कभी आर कभी पार' और 'कांटा लगा वॉल्यूम 2' जैसे कई वीडियो सॉन्ग किए, लेकिन वह इनमें अपने पहले वीडियो सॉन्ग जैसा जादू नहीं चला पाईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़