Advertisement
trendingPhotos712616
photoDetails1hindi

एक्ट्रेस पायल घोष ने लिया ऐसा फैसला, जानकर करेंगे सैल्‍यूट- PHOTOS

अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हाल ही में जो खबर सामने आई है उसे लेकर एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में छा गई हैं.

1/7

हाल ही में पायल ने अपने एक मित्र को किडनी संबंधी बीमारी के चलते खो देने कारण अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है. 

2/7

किडनी की बीमारी से पीड़ित अभिनेत्री के दोस्त को कोई भी दानदाता नहीं मिला था. 

3/7

इस बारे में पायल ने कहा, 'मैं अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेती हूं. मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि मेरे मर जाने के बाद मेरे अंगों का दान कर दिया जाए.' 

4/7

इसके आगे वह बोलीं, 'दान कार्य बहुत ही नेकी का काम है, जिससे कि कई अन्य लोगों की जान बच सकती है. मैंने आज एक दोस्त खो दिया. वह एक किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और लॉकडाउन के कारण उसे डोनर नहीं मिला."

5/7

उन्होंने आगे कहा, "सभी से अनुरोध है कि वे मरने के पश्चात अपने अंगों को दान करने के लिए आगे आएं. आइए सभी मिलकर पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाएं."

6/7

उन्होंने आगे कहा, "भारत में ही लाखों लोग हैं जो देख नहीं सकते हैं और उन्हें दानदाताओं की आवश्यकता है. हम उनके जीवन को बेहतर कर सकते हैं."

 

7/7

सभी फोटो साभार: Instagram@PayalGhosh

ट्रेन्डिंग फोटोज़