पोस्ट के साथ ही मलाइका ने इस योगासन को करने के सही तरीके के बारे में भी बताया है.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मेरा सबसे बड़ा एक फिटनेस रूल यह कि छुट्टी हो या न हो वर्कआउट नहीं रुकना चाहिए. अपने शेड्यूल में किसी तरह के भी वर्कआउट के जरिए थोड़ा समय जरूर दें. इसी बात पर सप्ताह की शानदार शुरुआत के लिए यह ले हैशटैगमलाइकामूवऑफदवीक. इस सप्ताह के पोज का नाम है मोडिफाइड रिक्लाइंड कपोतासन."
पोस्ट के साथ ही मलाइका ने इस योगासन को करने के सही तरीके के बारे में भी बताया है.
लोगों को मलाइका की ये सारी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.
मलाइका द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग मलाइका की जमकर तारीफ कर रहें. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन मलाइका के प्रित काफी पॉजिटिव दिख रहा है.
मलाइका को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़