Advertisement
trendingPhotos628029
photoDetails1hindi

PICS: मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों को देख लोगों में बढ़ा क्रेज, दिया ऐसा REACTION

पोस्ट के साथ ही मलाइका ने इस योगासन को करने के सही तरीके के बारे में भी बताया है.

मलाइका ने सबको अपना सबसे बड़ा फिटनेस रूल बताया

1/5
मलाइका ने सबको अपना सबसे बड़ा फिटनेस रूल बताया

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मेरा सबसे बड़ा एक फिटनेस रूल यह कि छुट्टी हो या न हो वर्कआउट नहीं रुकना चाहिए. अपने शेड्यूल में किसी तरह के भी वर्कआउट के जरिए थोड़ा समय जरूर दें. इसी बात पर सप्ताह की शानदार शुरुआत के लिए यह ले हैशटैगमलाइकामूवऑफदवीक. इस सप्ताह के पोज का नाम है मोडिफाइड रिक्लाइंड कपोतासन."

योग करने के सही तरीके भी बताए

2/5
योग करने के सही तरीके भी बताए

पोस्ट के साथ ही मलाइका ने इस योगासन को करने के सही तरीके के बारे में भी बताया है.

लोगों को पसंद आई तस्वीरें

3/5
लोगों को पसंद आई तस्वीरें

लोगों को मलाइका की ये सारी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.

फोटो पर लगातार आ रहे हैं कमेंट्स

4/5
फोटो पर लगातार आ रहे हैं कमेंट्स

मलाइका द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग मलाइका की जमकर तारीफ कर रहें. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन मलाइका के प्रित काफी पॉजिटिव दिख रहा है. 

1 करोड़ हैं इंस्टा फॉलोअर्स

5/5
1 करोड़ हैं इंस्टा फॉलोअर्स

मलाइका को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़