Advertisement
trendingPhotos629576
photoDetails1hindi

Parineeti PICS: पानी में झूले का आनंद लेती नजर आईं परिणीति, लोगों ने पूछा- 'ठंड नहीं लग रही'

परिणीति इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और मालदीव से वह लगातार अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

झूले का आनंद

1/5
झूले का आनंद

परिणीति इन तस्वीरों में संमदर किनारे लगे झूले का आनंद लेती नजर आ रही हैं.

कहर ढा रही परिणीति की फोटो

2/5
कहर ढा रही परिणीति की फोटो

ब्लैक कलर की स्विमिंग सूट में कहर ढा रही हैं परिणीति. 

इस फिल्म में आएंगी नजर

3/5
इस फिल्म में आएंगी नजर

परिणीति जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आने वाली हैं.

इस दिन रिलीज होगी 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'

4/5
इस दिन रिलीज होगी 'द गर्ल ऑन द ट्रेन'

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी साल 8 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

साइना नेहवाल की बायोपिक में भी दिखेंगी परिणीति

5/5
साइना नेहवाल की बायोपिक में भी दिखेंगी परिणीति

इसके अलावा परिणीति साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग को लेकर भी काफी व्यस्त चल रही हैं (फोटो साभारः सारी तस्वीरें परिणीति चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़