Advertisement
trendingPhotos1702198
photoDetails1hindi

Tv Celebs: साल 2023 में इन टीवी सितारों के घर गूंजेंगी किलकारियां, ये कपल तो करने वाला है ट्विन्स का वेलकम!

Tv Actors to be Parents: कई टीवी सेलेब्स साल 2023 में पहली बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक टीवी कपल तो इस साल ट्विन्स का वेलकम करने जा रहा है. आइए, यहां जानते हैं किन-किन टीवी एक्टर्स के घर इस साल किलकारियां गूंजने वाली हैं.

1/5

टीवी एक्टर्स राहुल वैद्य और दिशा परमार ने हाल ही में अपने पैरेंट्स बनने की न्यूज खास तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर की है. सोनोग्राफी की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर्स ने मम्मी-पापा  बनने की खबर दी है. 

2/5

पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड़े की शादी साल 2018 में हुई थी. कपल अब पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह ट्विन्स के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. यानी इस जोड़े के घर दोगुनी खुशियां आने वाली हैं. 

3/5

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी भी साल 2018 में हुई थी. कपल ने जनवरी 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका कक्कड़ के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं.

4/5

शोबिज से दूरी बना चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में शादी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सना खान जून के आखिरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

5/5

रिपोर्ट्स की मानें तो भाभी जी घर पर हैं सीरियल में गौरी मेम का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव भी पहली बार प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस कर रही हैं. हालांकि यह खबर टीवी शो से जुड़े एक सोर्स ने कंफर्म की है लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेकर कुछ अनाउंस नहीं किया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़