Advertisement
trendingPhotos1129364
photoDetails1hindi

In Pics: रश्मि देसाई ने कराया ऐसा फोटोशूट, राखी सावंत बोलीं- स्कूल की बच्ची

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) बोल्ड फोटोज को लेकर छाई रहती हैं. इस बार रश्मि ने बेदह क्यूट फोटोशूट कराया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. रश्मि देसाई की इन तस्वीरों पर राखी सावंत ने भी मजेदार कमेंट किया है. ग्लैमरस अंदाज को लेकर मशहूर रश्मि की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

फोटो सोर्स

1/6
फोटो सोर्स

सभी तस्वीरें रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम से ली गई हैं. 

पर्सनल लाइफ

2/6
पर्सनल लाइफ

रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. रश्मि का जहां एक डायवोर्स हो चुका है तो वहीं 'बिद बॉस' में उनके और अरहान खान के रिलेशन के भी खूब चर्चे रह चुके हैं. 

ग्लैमरस

3/6
ग्लैमरस

रश्मि देसाई का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा उनके एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरों और वीडियो से पटा रहता है.

राखी सावंत

4/6
राखी सावंत

रश्मि देसाई की इन तस्वीरों पर तमाम सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच राखी ने कमेंट सेक्शन में रश्मि के इस लुक को स्कूल गर्ल से कंपेयर किया है. 

उम्र

5/6
उम्र

रश्मि देसाई की उम्र 36 साल है लेकिन उनकी ऐसी क्यूट आदाओं को देखने के बाद ये एज नंबर भी झूठा साबित हो रहा है. 

रश्मि देसाई

6/6
रश्मि देसाई

रश्मि देसाई इस पिंक और पर्पल फोटोशूट में बेहद क्यूट लग रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी रश्मि की तस्वीरों पर क्यूटनेस ओवरलोडेड जैसे कमेंट कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़