Ranbir Kapoor Ex Girlfriends List: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छाए हुए हैं. रणबीर कपूर 14 अप्रैल को आलिया भट्ट (Ranbir Alia Wedding) के साथ सात फेरे ले रहे हैं. एक्टर हमेशा से ही अपने आशिक मिजाज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन कपूर परिवार की बहू बनना आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लकीरों में ही लिखा था. ऐसे में अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के मौके पर जानिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स क्या कर रही हैं और किस हाल में हैं.
सोनम कपूर: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साल 2007 में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सोनम कपूर और रणबीर कपूर के रिलेशन ने चर्चे शुरू हो गए थे. हालांकि ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल पाया था.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 8 मई 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ शादी कर ली थी और अब सोनम कपूर अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं.
दीपिका पादुकोण: साल 2008 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म 'बचना-ए-हसीनो' में दिखाई दिए. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर दीपिका एक दूसरे के करीब आए और दोनों काफी सीरियस रिलेशन में भी रहे.
हालांकि रणबीर दीपिका का भी ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद दीपिका (Deepika Padukone) डिप्रेशन में चली गई थीं. खुद दीपिका कई बार इंटरव्यू में इस बारे में बातें करती दिखाई दे चुकी हैं. दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली थी और फिलहाल दोनों एक दूसके के साथ हैपी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का रिलेशन भी जहजाहिर रहा. फिल्मी परदे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. यहां तक की कैटरीना रणबीर लिव इन में भी रहने लगे थे और कैटरीना रणबीर (Katrina Ranbir) के साथ कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं.
हर किसी को उम्मीद थी कि रणबीर कैटरीना शादी करेंगे लेकिन अंजाम कुछ और ही हुआ. कैटरीना ने रणबीर (Katrina Ranbir) से ब्रेकअप के बाद कुछ ही समय पहले 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी रचाई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़