Virat and Sai Suhagraat Photos: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टेलीविजन शो 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाई दे रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में सई और विराट शादी के बाद हनीमून मनाने वाले हैं, सोशल मीडिया पर सई और विराट की सुहागरात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में विराट और सई की दोबारा शादी हो चुकी है. शादी के बाद सई और विराट अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं.
इसी बीच सई और विराट की कुछ तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है. ये तस्वीरें हैं सई और विराट की सुहागरात की, जो की शूटिंग के दौरान सेट से सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं और अब काफी तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर सई और विराट की इन तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है. फैंस इन खूबसूरत तस्वीरों से अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं.
शादी के बाद विराट के परिवार के लोग उसके कमरे को दुल्हन की तरह सजाने वाले हैं. ये तस्वीर इस बात का सबूत है. सई और विराट की तस्वीरों के साथ-साथ उनके सजे हुए घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
अपनी सुहागरात के मौके पर सई विराट पर खूब प्यार लुटाने वाली है. दोनों के बीच काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस को अब इस एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
सुहागरात के दिन सई और विराट अपनी शादी की पुरानी यादों को ताजा करने वाले हैं. सई और विराट का पूरा कमरा उनकी तस्वीरों से पटा नजर आएगा.
शादी के बाद सई कुछ इस अंदाज में विराट के पास जाने वाली है. सई का ये अंदाज देखकर फैंस को रेट्रो जमाने की याद आ गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़