Advertisement
trendingPhotos1704922
photoDetails1hindi

Bollywood Actors: ऑनस्क्रीन जोड़ियां जो बन ना सकीं 'साथी', फैंस का टूटा दिल, आज भी करते हैं याद!

Famous Onscreen Couples: बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में ऑडियंस के बीच अक्सर खूब पसंद की जाती हैं. कई फिल्मों की जोड़ियों पर लोग इस कदर फिदा हो जाते हैं कि उन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखने की तमन्ना करने लग जाते हैं, लेकिन रील लाइफ और रियल में जमीन-आसमां का फर्क होता है. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मी जोड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देख फैंस आज भी याद करते हैं कि यह रियल लाइफ में भी साथ होते...!

1/5

सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने 90 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया है. सलमान-ऐश्वर्या की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी, ऐसे में दोनों एक्टर्स का नाम साथ जुड़ना लाजमी था और वह जुड़ा भी. लेकिन जब दोनों एक्टर्स ने राहें अलग की तो फैंस का दिल टूट गया. आज भी लोग ऐश्वर्या और सलमान की खूबसूरत केमेस्ट्री को देखने की चाहत रखते हैं. 

2/5

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर: फिल्म एक विलेन में काम करने के बाद आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक्टर्स लव रिलेशनशिप में भी रहे हैं, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से आदित्य-श्रद्धा ने अपनी राहें अलग कर लीं और फैंस को जोर का झटका लगा. 

3/5

शाहरुख खान और काजोल: सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल का ऑनस्क्रीन रोमांस फैंस को खूब पसंद आता था. कई लोगों को तो लगता था कि शाहरुख खान और काजोल रियल लाइफ कपल्स हैं, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं था. 

4/5

वरुण धवन और आलिया भट्ट: वरुण और आलिया भट्ट की क्यूट और रोमांटिक ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. लेकिन दोनों ही एक्टर्स रियल लाइफ में साथी नहीं बन पाए.

5/5

केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो: फिल्म टाइटैनिक में जैक और रोज की जोड़ी ना रील लाइफ में मिल पाई और ना ही रियल लाइफ में, जिसका मलाल हमेशा ही फैंस को रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़