Advertisement
trendingPhotos1016401
photoDetails1hindi

'Balika Vadhu' की गुड़िया बन गई है Salman Khan की हीरोइन, बोल्ड अंदाज में करेगी रोमांस

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम' (Antim) अगले महीने 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और इसे लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. इस फिल्म से बॉलीवुड में एक हसीना की एंट्री होने जा रही है. ये खूबसूरत बाला टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और टीवी के सबसे फेमस डेली सोप का हिस्सा रही हैं. लोगों ने इनको खूब पसंद किया था. आज हम आपको इनका हसीन अवतार दिखाने वाले हैं. 

चाइल्ड आर्टिस्ट से बनी सलमान खान की हीरोइन

1/6
चाइल्ड आर्टिस्ट से बनी सलमान खान की हीरोइन

टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने वाली महिमा मकवाना (Mahima Makwana) धीरे-धीरे घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई थीं.  एक्ट्रेस ने कई शोज में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम किया है.

 

 

छोटी सी उम्र में शुरू किया काम

2/6
छोटी सी उम्र में शुरू किया काम

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली बाल टीवी शो 'मोहे रंग दे' में वो नजर आई थीं. छोटी उम्र में ही महिमा ने अपने पिता को खो दिया था. महिमा मकवाना के पिता  एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे. पिता की मौत के बाद अकेले मां ने महिमा और उनके बड़े भाई को संभाला था. 

 

'बालिका वधू' से हुईं पॉपुलर

3/6
'बालिका वधू' से हुईं पॉपुलर

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्हें हिट टीवी शो 'बालिका वधू' में गुड़िया का किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल की बदौलत महिमा रातों-रात टीवी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम बन गईं. 

 

तेलुगु फिल्म में किया काम

4/6
तेलुगु फिल्म में किया काम

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) न सिर्फ एक एक्ट्रेस, बल्कि मॉडल और डांसर भी हैं. साल 2017 में वे तेलुगु फिल्म 'वेंकटपुरम' में दिखाई दी थी. इसी फिल्म से उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था. 

 

 

इन शोज में आईं नजर

5/6
इन शोज में आईं नजर

महिमा मकवाना ने कई हिट शोज में शानदार काम किया. इनमें 'CID', 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'मिले जब हम तुम', 'झांसी की रानी', 'दिल की बातें दिल ही जाने', 'प्यार तूने क्या किया', 'रिश्तों का चक्रव्यूह' और 'शुभांरभ' जैसे कई टीवी शोज शामिल हैं. उन्होंने हिट टीवी शो 'झांसी की रानी' में भी मुख्य किरदार निभाया था. 

 

इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री

6/6
इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. वो अब सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' में नजर आएंगी. फिल्म में वो आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इस फिल्म में उनका काम लोगों को पसंद आता है तो बॉलीवुड में और फिल्में मिलना तय है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़