Advertisement
trendingPhotos775678
photoDetails1hindi

PICS: Vikram Bhatt निर्देशित 'डर्टी गेम्स' में नजर आएंगी संदीपा धर, देखिए सेट की तस्वीरें

अभिनेत्री संदीपा धर (Sandipa Dhar) ने विक्रम भट्ट निर्देशित 'डर्टी गेम्स' के लिए शूटिंग शुरू करने के साथ ही सेट पर से कई पिचर्स को साझा किया है.

संदीपा धर का 'डर्टी गेम्स'

1/5
संदीपा धर का 'डर्टी गेम्स'

गैंगस्टर ड्रामा 'मुम्भाई' पूरा हो चुका है और वह जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके बाद संदीपा धर 'डर्टी गेम्स' के सेट पर वापस आ गई है. संदीपा धर ने शूटिंग मंगलवार से शुरू कर दी है.

 

विक्रम भट्ट के साथ संदीपा धर

2/5
विक्रम भट्ट के साथ संदीपा धर

संदीपा धर ने अपने सोशल मीडिया पर विक्रम भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की है.

 

संदीपा के साथ इस प्रोजेक्ट में ओमकार कपूर भी नजर आएंगे

3/5
संदीपा के साथ इस प्रोजेक्ट में ओमकार कपूर भी नजर आएंगे

बता दें कि विक्रम भट्ट और संदीपा के साथ इस प्रोजेक्ट में ओमकार कपूर भी नजर आएंगे.

 

संदीपा धर ने की महामारी में शूटिंग

4/5
संदीपा धर ने की महामारी में शूटिंग

संदीपा धर ने महामारी के बीच जुलाई से बैक टू बैक शूटिंग की है.

 

इससे पहले किया था 'मुम्भाई' में काम

5/5
इससे पहले किया था 'मुम्भाई' में काम

'मुम्भाई' में सीए की भूमिका निभाने के बाद, संदीपा धर 'डर्टी गेम्स' में एक और मजबूत किरदार में हैं. वह विक्रम भट्ट के निर्देशन में एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़