अभिनेत्री संदीपा धर (Sandipa Dhar) ने विक्रम भट्ट निर्देशित 'डर्टी गेम्स' के लिए शूटिंग शुरू करने के साथ ही सेट पर से कई पिचर्स को साझा किया है.
गैंगस्टर ड्रामा 'मुम्भाई' पूरा हो चुका है और वह जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके बाद संदीपा धर 'डर्टी गेम्स' के सेट पर वापस आ गई है. संदीपा धर ने शूटिंग मंगलवार से शुरू कर दी है.
संदीपा धर ने अपने सोशल मीडिया पर विक्रम भट्ट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की है.
बता दें कि विक्रम भट्ट और संदीपा के साथ इस प्रोजेक्ट में ओमकार कपूर भी नजर आएंगे.
संदीपा धर ने महामारी के बीच जुलाई से बैक टू बैक शूटिंग की है.
'मुम्भाई' में सीए की भूमिका निभाने के बाद, संदीपा धर 'डर्टी गेम्स' में एक और मजबूत किरदार में हैं. वह विक्रम भट्ट के निर्देशन में एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़