Advertisement
trendingPhotos869940
photoDetails1hindi

Sapna Choudhary का वेस्टर्न अवतार मचा रहा तहलका, PHOTOS देख लोग बोले- 'Killer'

सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस के दीवाने आपको हर जगह मिल जाएंगे. उनके हर इवेंट में फैंस की भीड़ हजारों-लाखों में रहती है. प्रेग्नेंसी के बाद सपना ने थोड़े समय के लिए फैंस से दूरी बनाई थी. अब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने दमदार अंदाज में सोशल मीडिया और स्टेज पर वापसी कर ली है. सपना ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया है. देखिए ये PHOTOS...

वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं सपना

1/7
वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं सपना

इन तस्वीरों में सपना चौधरी सफेद रंग की वेस्टर्न ड्रेस में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

स्कर्ट है चमकदार

2/7
स्कर्ट है चमकदार

सपना ने इस फोटोशूट में सिल्वर कलर का सिक्वेंस वर्क वाला स्कर्ट पहना हुआ है. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

PUFFED स्लीव्स वाला टॉप

3/7
PUFFED स्लीव्स वाला टॉप

इसके साथ सपना ने सफेद रंग का PUFFED स्लीव्स वाला टॉप पहना हुआ है जो काफी खूबसूरत लग रहा है. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

4/7
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

सपना ने इस तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

कानों में डेंग्लर्स स्टाइल के ईयरिंग्स

5/7
कानों में डेंग्लर्स स्टाइल के ईयरिंग्स

इस ड्रेस के साथ सपना ने एक पोनी बनाई है और कानों में डेंग्लर्स स्टाइल के ईयरिंग्स पहने हैं. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

ऐसे मिला था फेम

6/7
ऐसे मिला था फेम

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) शुरू से ही एक स्टार रही हैं. उनके पहले गाने 'सॉलिड बॉडी' ने ही उनका सितारा रातोंरात चमका दिया था. वक्त के साथ-साथ सपना (Sapna Chaudhary) कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

आज भी कायम है जलवा

7/7
आज भी कायम है जलवा

जहां एक तरफ फैन फॉलोइंग बढ़ती रही वहीं दूसरी तरफ उनका नाम विवादों के साथ जुड़ता रहा. सपना (Sapna Chaudhary) किसी स्टार की तरह अपनी हर मुसीबत से उबर कर फैंस के सामने आती हैं और उनका भरपूर मनोरंजन करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@SapnaChaudhary)

ट्रेन्डिंग फोटोज़