Advertisement
trendingPhotos833851
photoDetails1hindi

कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी Varun Dhawan की दुल्हनिया Natasha! देखकर कहेंगे 'WOW'

वरुण धवन (Varun Dhawan) इस वीकेंड अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने जा रहे हैं और अलीबाग में इसके रस्मों की शुरुआत अभी से हो चुकी है. इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को दुल्हन बनते देखने के लिए हर कोई बेकरार है. 

नताशा दलाल का ब्राइडल कलेक्शन

1/5
नताशा दलाल का ब्राइडल कलेक्शन

नताशा दलाल के ब्राइडल कलेक्शन पर एक नजर डालें तो आभास होता है कि उनका फेवरेट कलर बेबी पिंक हैं. नताशा दलाल खुद भी पिंक कलर के लहंगे में खूबसूरत लगेंगी.

 

नताशाने हर रंग की ब्राइडल ड्रेस तैयार की है

2/5
नताशाने हर रंग की ब्राइडल ड्रेस तैयार की है

नताशा दलाल ने हर रंग को लेकर ब्राइडल ड्रेस तैयार की है. उनका कलेक्शन देखकर पता लगता है कि मिक्स एंड मैच करना बेहद खूबसूरती से आता है.

 

गहरे गुलाबी रंग की ब्राइडल ड्रेस

3/5
गहरे गुलाबी रंग की ब्राइडल ड्रेस

नताशा दलाल ने हाल ही में इस गहरे गुलाबी रंग का एक ब्राइडल लहंगा तैयार किया है. जिसकी तस्वीर उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर है. इस रंग में भी नताशा दलाल खूब जंचेंगी.

 

ये कलर भी नताशा दलाल पर खूब फबेगा

4/5
ये कलर भी नताशा दलाल पर खूब फबेगा

अमूमन दुल्हन इतने लाइट शेड्स नहीं पहनती है. मगर आजकल ट्रेंड ही लाइट शेड्स का है. ऐसे में ये कलर भी नताशा दलाल पर खूब फबेगा.

 

इस ब्राइडल ड्रेस में कमाल लगेंगी नताशा

5/5
इस ब्राइडल ड्रेस में कमाल लगेंगी नताशा

नताशा दलाल ने अपने ब्राइडल कलेक्शन में गहरे रंगों का भी इस्तेमाल किया है. अगर वो कुछ इस तरह का पारंपरिक गहरे रंग का जोड़ा पहनने वाली हैं तो उसमें भी कमाल ही दिखेंगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़