'पौरशपुर' की सेट से शाहीर शेख का लुक वायरल हो रहा है. एकता कपूर ने अपने इस वेब शो की एक छोटी सी झलक फैंस को दिखाई थी.
सूत्रों की मानें तो एकता कपूर का ये वेब शो 'गेम्स ऑफ थ्रोंस' की तर्ज पर बनाया गया है.
इस वेब शो का सेट मुंबई के बाहरी इलाके में बनाया गया है. कुछ समय पहले ही शो के सितारों ने शूटिंग का आगाज किया है.
शाहीर शेख और शिल्पा शिंदे के अलावा इस वेब सीरीज में मिलिंद सोनम, अन्नू कपूर, साहिल सलाथिया,अनंत जोशी, पोलोमी दास, फ्लोरा सैनी, आदित्य लाल जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
'पौरशपुर' में शाहीर शेख का लुक ट्रेडिशनल दिखाई दे रहा है. शाहीर पर ये लुक काफी जच रहा है.
आपको बते दें कि एकता कपूर अपने इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह आय दिन सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: DNA)
ट्रेन्डिंग फोटोज़