Advertisement
trendingPhotos783705
photoDetails1hindi

PHOTOS: 'पौरशपुर' में राजकुमार के अवतार में दिखे Shaheer Sheikh, Look Viral

'पौरशपुर' की सेट से शाहीर शेख का लुक वायरल हो रहा है. एकता कपूर ने अपने इस वेब शो की एक छोटी सी झलक फैंस को दिखाई थी.

'गेम्स ऑफ थ्रोंस' की तर्ज पर बनाया गया शो

1/5
 'गेम्स ऑफ थ्रोंस' की तर्ज पर बनाया गया शो

सूत्रों की मानें तो एकता कपूर का ये वेब शो 'गेम्स ऑफ थ्रोंस' की तर्ज पर बनाया गया है.

 

मुंबई के बाहरी इलाके में हो रही है शूटिंग

2/5
मुंबई के बाहरी इलाके में हो रही है शूटिंग

इस वेब शो का सेट मुंबई के बाहरी इलाके में बनाया गया है. कुछ समय पहले ही शो के सितारों ने शूटिंग का आगाज किया है.

 

शाहीर शेख और शिल्पा शिंदे की जोड़ी करेगी कमाल

3/5
शाहीर शेख और शिल्पा शिंदे की जोड़ी करेगी कमाल

शाहीर शेख और शिल्पा शिंदे के अलावा इस वेब सीरीज में मिलिंद सोनम, अन्नू कपूर, साहिल सलाथिया,अनंत जोशी, पोलोमी दास, फ्लोरा सैनी, आदित्य लाल जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.

 

'पौरशपुर' में शाहीर शेख का लुक वायरल

4/5
'पौरशपुर' में शाहीर शेख का लुक वायरल

'पौरशपुर' में शाहीर शेख का लुक ट्रेडिशनल दिखाई दे रहा है. शाहीर पर ये लुक काफी जच रहा है.

 

शो को लेकर काफी उत्साहित हैं एकता कपूर

5/5
शो को लेकर काफी उत्साहित हैं एकता कपूर

आपको बते दें कि एकता कपूर अपने इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह आय दिन सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: DNA)

ट्रेन्डिंग फोटोज़