Advertisement
trendingPhotos960129
photoDetails1hindi

'शक्ति' की 'किन्नर' का खुलासा, कहा 'हर जगह होता है कास्टिंग काउच, मर्द भी नहीं सेफ'

'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में दमदार रोल निभाने वाली एंजेल यानी सोनम अरोड़ा (Sonam Arora) ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कतों का सामना किया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो कास्टिंग काउच की भी शिकार हो चुकी हैं. 

एंजेल की मेहनत

1/6
एंजेल की मेहनत

टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में निगेटिव किरदार निभाने वाली एंजेल के रोल को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके डायलॉग्स और एक्सप्रेशन शो में जैसे जान ही डाल देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें दस साल लगे और इन दस सालों में उन्होंने बहुत कुछ देखा. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

सोनम अरोड़ा का स्ट्रगल

2/6
सोनम अरोड़ा का स्ट्रगल

शो में एंजेल का रोल निभाने वाली सोनम अरोड़ा (Sonam Arora) ने हाल ही में अपने स्ट्रगल पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त में उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे और आज कैसे वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

सोनम का नहीं था कोई गॉडफादर

3/6
सोनम का नहीं था कोई गॉडफादर

सोनम अरोड़ा (Sonam Arora) ने बताया कि मेरी मां मुंबई मेरे साथ आई थी. दिल्ली में मेरी लाइफ बहुत स्मूथ थी. लेकिन मुंबई में कौन स्ट्रगल नहीं करता, आपके पास गॉडफादर नहीं है, आप अनजानी जगह पर आई हो, कोई गायडेंस नहीं. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

काम नहीं मिल रहा था

4/6
काम नहीं मिल रहा था

काम को लेकर सोनम अरोड़ा (Sonam Arora) कहती हैं कि शुरुआत में, मुझे काम नहीं मिला. लेकिन मुझे सेलिब्रिटी बनना था. सब कुछ स्लो प्रोसेस से चल रहा था. मैंने छोटे रोल लेने शुरू किए. मैंने एक दिन के हजार रुपये में काम किया. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

कास्टिंग काउच का किया सामना

5/6
कास्टिंग काउच का किया सामना

सोनम (Sonam Arora) कास्टिंग काउच के बारे में बताते हुए कहती हैं कि ऑडिशन्स में मैंने कास्टिंग काउच फेस किया. ये हर इंडस्ट्री में हर जगह एग्जिस्ट करता है. लड़कियां ही नहीं लड़के भी मोलेस्ट होते हैं. मैंने टैलेंट के दम पर काम पाने पर ही विश्वास किया है. मुझे ये भी विश्वास था कि मेरे पेरेंट्स साथ हैं, और धीरे ही सही मगर मुझे काम मिलेगा. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

'खाने को नहीं थे पैसे'

6/6
'खाने को नहीं थे पैसे'

सोनम (Sonam Arora) ने आगे कहा कि मुझे दस साल लग गए लेकिन अब सब कुछ ठीक हो रहा है. मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. मैंने ऑडिशन्स दिए और रिजेक्ट हुई. एक समय ऐसा भी था जब मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, मुझे किराया देना होता था. (Pic Credit: Sonam Arora Instagram)

ट्रेन्डिंग फोटोज़