क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन नए-नए फोटोशूट से फैंस पर बिजलियां गिरा रही हैं. लेकिन इस बार उनके रेड हॉट अवतार (Shehnaaz Gill in red dress) में कुछ तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट पर तबाही ला दी है. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं.
ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से शहनाज लगातार अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को हैरत में डाल रही हैं. अब उन्होंने ब्लैक ब्रालेट पर रेड ब्लेजर पहनकर लोगों को मदहोश कर दिया है. (Photos: Instagram@shehnaazgill)
रेड ड्रेस के साथ उन्होंने सुर्ख रंग की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को और भी परफेक्ट कर लिया है. (Photos: Instagram@shehnaazgill)
शहनाज का ये लुक देखकर उनके फैंस को कभी 'मिर्ची' तो कभी 'रेड वेलवेट केक' याद आ रहा है. (Photos: Instagram@shehnaazgill)
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के बाद से ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. (Photos: Instagram@shehnaazgill)
इस शो से उन्होंने न सिर्फ जबरदस्त पॉप्युलैरिटी पाई, बल्कि खुद को काफी ग्रूम भी किया है. (Photos: Instagram@shehnaazgill)
ट्रेन्डिंग फोटोज़