मुंबई में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने खुद का नया रेस्टोरेंट खोल लिया है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है.
हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है. मुंबई में शिल्पा शेट्टी ने खुद का नया रेस्टोरेंट खोल लिया है. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्टरेंट खोला है.
इस जगह के बारे में यह कहा जाता है कि बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा Bastian में जरूर जाता है. ऐसे में शिल्पा ने भी इसी चेन की एक आउटलेट अब मुंबई के बांद्रा में खोल दी है.
शिल्पा ने नए रेस्टोरेंट की खुशी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर की है. शिल्पा ने सबसे पहले देशमुख परिवार को इनवाइट कर इस रेस्टोरेंट का खाना खिलाया. वायरल फोटोज में रितेश और जेनेलिया खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं.
इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्हें इस बात की खासा खुशी है कि उनका ये सपना भी अब पूरा हो गया है.
इसके अलावा शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी इस मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने सभी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'खूबसूरत शाम को इस नए रेस्टोरेंट का मेन्यू टेस्ट किया. ये कंपनी कमाल की थी.'
खबरों की माने तो पहले से फेमस Bastian रेस्टोरेंट में शिल्पा ने और भी कई सारी डिश जोड़ दी हैं. उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई लजीज पकवान की तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभार: शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़