Advertisement
trendingPhotos916155
photoDetails1hindi

Shweta Tiwari की बेटी Palak मां को भी छोड़ रहीं पीछे, Photos से मचा रहीं इंटरनेट पर बवाल

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर कमबैक किया है. उन्होंने लगातार कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके हंगामा मचाया दिया है. पलक ने बोल्ड तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. पलक की इन तस्वीरों के देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं और फोटोज पर कमेंट की बारिश कर रहे हैं. 

 

पलक ने फिर शेयर कीं फोटोज

1/7
पलक ने फिर शेयर कीं फोटोज

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपनी कई शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं.  ताजा तस्वीरों में ऐसा ड्रेस कैरी की है जो काफी रिवीलिंग है. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

 

बढ़ा इंटरनेट का पारा

2/7
बढ़ा इंटरनेट का पारा

उनका ये बोल्ड अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

 

तारीफों के बंधे पुल

3/7
तारीफों के बंधे पुल

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के हुस्न की फैंस खूब तारीफें कर रहें हैं. मां की तरह ही फैंस पलक के भी दीवाने हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

4/7
लोगों ने किए ऐसे कमेंट

जहां कुछ लोग कमेंट में कह रहे हैं, 'मां से भी आगे' तो वहीं कुछ लिख रहे हैं, 'नजरें नहीं हट रहीं', तो एक ने यह तक कह डाला, 'तुम्हें देख मोमबत्ती की तरह पिघल रहा हूं'. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

 

लगातार पोस्ट कर रहीं तस्वीरें

5/7
लगातार पोस्ट कर रहीं तस्वीरें

पलक तिवारी (Palak Tiwari) एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. हर तस्वीर में उन्होंने काफी स्टाइलिश आउटफिट कैरी किए हैं. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

 

ड्रेस है काफी बोल्ड

6/7
ड्रेस है काफी बोल्ड

इन तस्वीरों में पलक काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं. डीप नेक गाउन ड्रेस पलक ने पहली है. वहीं उन्होंने नैपकिन टॉप और जीन्स भी कैरी किया है. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

7/7
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' इसी महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. (फोटो साभार: Instagram@PalakTiwari)

ट्रेन्डिंग फोटोज़