Advertisement
trendingPhotos1053034
photoDetails1hindi

Shweta Tiwari ने पल्लू गिराया और होंठ दबाकर दिए पोज, शरारत ने उड़ाया फैंस का चैन

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के अंदाज इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं. टीवी पर सीधी-सादी बहू बनकर एंट्री लेने वालीं श्वेता तिवारी अब सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग अवतार से लोगों की नींद उड़ा रही हैं. श्वेता ने डीपनेक ब्लाउज के संग साड़ी पहनकर कुछ पोज दिए हैं. इन पोज में कभी उनका पल्लू सरकता दिख रहा है तो कभी वह अपनी आंखों से फैंस को घायल कर रही हैं. देखिए ये खूबसूरत PHOTOS...

हैवी साड़ी में श्वेता

1/8
हैवी साड़ी में श्वेता

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी ने यलो कलर की हैवी साड़ी में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिए पोज

2/8
ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिए पोज

श्वेता तिवारी की ये साड़ी नेट पेर्टन पर है, ट्रांसपेरेंट साड़ी पर उनकी हैवी वर्क वाला ब्लाउज उन पर काफ जंच रहा है. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

श्वेता तिवारी ने साड़ी का पल्लू गिराकर

3/8
श्वेता तिवारी ने साड़ी का पल्लू गिराकर

इस फोटोशूट में श्वेता तिवारी ने साड़ी का पल्लू गिराकर काफी बोल्ड अंदाज में पोज दिए हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

16 साल की लग रहीं श्वेता

4/8
16 साल की लग रहीं श्वेता

फोटो में शोख अंदाज में पोज देती हुईं श्वेता तिवारी किसी 16 साल की लड़की की तरह शरारती दिख रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

अदाएं देख भूल जाएंगे उम्र

5/8
अदाएं देख भूल जाएंगे उम्र

श्वेता ने इस शूट में काफी अलग अंदाज में पोज दिए हैं, जिन्हें देखकर इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि उनकी बेटी भी अब बतौर हीरोइन डेब्यू कर चुकी है. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

फैंस कर रहे तारीफ

6/8
फैंस कर रहे तारीफ

श्वेता के फैंस अब उनकी दिल खोलकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

अट्रैक्टिव दिख रहीं श्वेता

7/8
अट्रैक्टिव दिख रहीं श्वेता

उनकी लेटेस्ट तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में श्वेता गजब की अट्रैक्टिव दिख रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

इन सीरियल से कमाया नाम

8/8
इन सीरियल से कमाया नाम

श्वेता पिछले 20 सालों से छोटे पर्दे की इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा बजाज के रूप में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, और बाद में 'परवरिश' और 'बेगूसराय' जैसे शो में अभिनय किया. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)

ट्रेन्डिंग फोटोज़