टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों बदले-बदले अंदाज में नजर आ रही हैं. टीवी पर अपनी सादगी के लिए मशहूर होने वालीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अब सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग अवतार से लोगों को चौंका रही हैं. एक बार फिर उन्होंने वन शोल्डर ड्रेस में फोटोशूट कराया है जो अब जमकर वायरल हो रहा. देखिए ये खूबसूरत PHOTOS...
इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
श्वेता तिवारी की यह ड्रेस वन शोल्डर डिजाइनर ईवनिंग गाउन पेटर्न की है. जो उनपर काफी जंच रही है. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
इस ड्रेस में श्वेता तिवारी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
श्वेता ने इस शूट में काफी अलग अंदाज में पोज दिए हैं, जो उनकी ड्रेस के लुक को और अच्छे से फ्लॉन्ट कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
श्वेता के फैंस अब उनकी दिल खोलकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
बीता कुछ दिनों से श्वेता लगातार अपने लुक्स पर काम कर रही हैं, उनकी ये तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी और बेटे को लेकर वेकेशन पर गई थीं. ये फोटोज भी लोगों को पसंद आई थीं. (फोटो साभार: Instagram@ShwetaTiwari)
ट्रेन्डिंग फोटोज़