Advertisement
trendingPhotos636637
photoDetails1hindi

PHOTOS: करण जौहर के घर से देर रात पार्टी कर निकले सिद्धार्थ-कियारा हुए कैमरे में कैद

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही 'शेरशाह' में नजर आएंगे. दोनों को परदे पर साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

कियारा के सिंपल लुक पर हैं कई फिदा

1/4
कियारा के सिंपल लुक पर हैं कई फिदा

जब फोटोग्राफर्स फोटो खींच रहे थे कियारा आडवाणी अपने फोन में बिजी दिख रही थीं.

कियारा की क्यूट स्माइल

2/4
कियारा की क्यूट स्माइल

फोटोग्राफर्स कियारा की स्माइल के इंतजार में कुछ पल भी रुके. जैसे ही उन्होंने स्माइल किया तो उनकी फोटो खींच ली गई.

शेरशाह सिद्धार्थ के चेहरे की खुशी छिप नहीं रही थी

3/4
 शेरशाह सिद्धार्थ के चेहरे की खुशी छिप नहीं रही थी

कियारा के साथ सिद्धार्थ की खुशी छिप नहीं रही थी. हालांकि फोटो खिंचवाते समय वह खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश करते रहे.

दोनों शेरशाह में साथ आएंगे नजर

4/4
दोनों शेरशाह में साथ आएंगे नजर

फैंस दोनों को 'शेरशाह' में देखने के लिए बेताब हैं. कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी परदे पर क्या रंग दिखाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

(फोटो साभार : Viral Bhayani के इंस्टाग्राम अकाउंट से)

ट्रेन्डिंग फोटोज़