Advertisement
trendingPhotos909096
photoDetails1hindi

Sonu Sood की पत्नी Sonali के आगे फेल हैं B-Town की हसीनाएं, फिगर देख जल जाएंगी Nora Fatehi!

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) देश भर में लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों के लिए सुपरहीरो बनकर सामने आए सोनू सूद की हर ओर चर्चा हैं. आए दिन उनकी खबरें छपती रहती है, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी को जानते हैं? सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) बॉलीवुड से दूर हैं और सादगी से जीवन जीती हैं. सोनू सूद पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. तस्वीरों में देखें की कितनी खूबसूरत लगती है सोनू सूद और सोनाली की जोड़ी 

 

सादगी से रहती हैं सोनाली सूद

1/6
सादगी से रहती हैं सोनाली सूद

लाइमलाइट से दूर रहने वाली सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) को कम ही स्पॉट किया जाता है. जब भी वे सोनू के साथ नजह आती हैं तो दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर ही लगते हैं. सोनाली को देखकर ही आप उनके सादगी भरे जीवन के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. 

 

खुद को रखती हैं मेंटेन

2/6
खुद को रखती हैं मेंटेन

सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) स्टाइल का पूरा ध्यान रखती हैं. स्टाइल के साथ ही सोनाली अपने कंफर्ट का भी पूरा ख्याल करती हैं. उनके आउटफिट काफी सिंपल होने के साथ स्टाइलिश भी होते हैं. 

 

फिटनेस का रखती हैं पूरा ध्यान

3/6
फिटनेस का रखती हैं पूरा ध्यान

सोनू सूद (Sonu Sood) की तरह ही सोनाली (Sonali Sood) अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. तभी तो दो बेटों की मां होने के बाद भी बिल्कुल फिट हैं. फैंस ऐसा भी कहते हैं कि सोनू उन्हें फिटनेस टिप्स जरूर देते होंगे. 

 

फिल्मी दुनिया से नहीं है कोई वास्ता

4/6
फिल्मी दुनिया से नहीं है कोई वास्ता

साल 1996 में सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोनाली (Sonali Sood) से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं अयान और इशांत. सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है. बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की पत्निों की तरह सोनाली ईवेंट्स में भी जाने से परहेज करती हैं. 

 

ऐसे हुई सोनाली की सोनू से मुलाकात

5/6
ऐसे हुई सोनाली की सोनू से मुलाकात

सोनाली सूद (Sonali Sood) और सोनू (Sonu Sood) की मुलाकात नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज में हुई, जब सोनू सूद इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. सोनू पंजाबी हैं और उनकी पत्नी तेलुगु हैं. 

 

सोनू सूद की लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं सोनाली

6/6
सोनू सूद की लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं सोनाली

एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा था कि सोनाली (Sonu Sood) उनकी लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं. अब दोनों की शादी को 24 साल हो गए हैं. दोनों सब में लोगों को कपल गोल्स देते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़