साल 2014 में आई वेब सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' में मिकेश के रूप में सुमित का जादू ऐसा चला की लोग आज तक उसकी बात करते हैं. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और फैंस ने हर सीजन को भरपूर प्यार दिया.
दोस्तों की रोड ट्रिप के बारे में तो आपने बहुत देखा और सुना होगा. लेकिन इस वेब सीरीज में तीन भाई-बहनों की रोड ट्रिप होती है. शुरू में तो ये भाई-बहन आपस में जताते हैं कि ये अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं लेकिन बाद में तीनों की जिंदगी के कई राज बाहर आते हैं.
ये वेब सीरीज ऑफिशियल चुकियागिरी का दूसरा सीजन है. इस सीजन में सुमित व्यास एक कंपनी के सीईओ बने हैं, जिन्हें लोगों के सामने आने में दिक्कत होती है. लेकिन बाद में वो अपनी इस समस्या से बाहर आकर कंपनी संभालने की कोशिश करते हैं.
यह ड्रामेडी (ड्रामा-कॉमेडी) दिलावर राणा की सामान्य जिन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जेल से बाहर किया जाना है, लेकिन एक शर्त पर उसे अपने परिवार के स्वामित्व वाला एक खतरनाक होटल चलाना है और होटल को लाभ कमाने वाला बनाना है. लेकिन इस होटल में है भूतों का बसेरा.
वीडियो कॉल और तलाक पर बनी यह सीरीज एक बेहतरीन नमूना है कि कैसे खराब परिस्थिति में सिनेमा के जरिए मनोरंजन जारी रखा जा सकता है. यह भी कैसे एक हल्की फुल्की कॉमेडी दिमाग को अनलॉक कर देती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़