Best TV Serial Which Ended Soon: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘कसौटी जिंदगी तक’ ये वो सीरियल हैं जो सालों साल दर्शकों का मनोरंजन करते रहे. लेकिन इसी बीच कुछ सीरियल्स ऐसे भी रहे जो कुछ महीनों में ही बंद हो गए लेकिन इतने कम समय में भी इन शोज ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि वो इन सीरियल्स के दीवाने बन गए.
Sumit Sambhal Lega: स्टार प्लस का ये शो एक कॉमेडी सीरीज थी जो काफी मजेदार रही और दर्शकों को खूब भाई भी. वीर दास, मानसी पारेख, सतीश कौशिक, विक्रम कोचर जैसे सितारों से सजा ये शो लोगो को खूब भाया और इस पर वो खुलकर हंसे. लेकिन 109 एपिसोड के बाद इसे बंद कर दिया गया. हालांकि ये इतना पॉपुलर हुआ कि इसके दूसरे सीजन की मांग भी की गई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Sarabhai Vs Sarabhai: साराभाई वर्सेज साराभाई भी इस लिस्ट में शामिल है जिसकी फैन फोलोइंग गजब की है. सालों पहले बंद हो चुके इस शो को आज भी लोग भूले नहीं हैं. यही कारण है कि इसके दूसरे सीजन को भी खूब प्यार मिला. जो ओटीटी चैनल हॉटस्टार पर प्रसारित हुआ था. अब इसके तीसरे सीजन की डिमांड भी दर्शक खूब कर रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Dehleez: त्रिधा चौधरी ने इस सीरियल में फीमेल लीड रोल निभाया था तो वहीं मेल लीड में नजर आए थे हर्षद अरोड़ा. इनके साथ मेघना मलिक इस सीरियल में अहम किरदार में थी. ये शो. सिर्फ 3 महीनों में ही ये शो बंद कर दिया गया था. लेकिन अपनी पावरफुल कहानी के चलते ये कम समय में ही असरदार छाप छोड़ सका. (फोटो – सोशल मीडिया)
Belan Wali Bahu: ये भी एक कॉमेडी सीरीज थी जिसने लोगों को काफी हंसाया. क्रिस्टल डिसूजा जहां लीड रोल में थी तो इस शो में सुनैना फौजदार और धीरज सरना जैसे कलाकार भी थे. कुछ ही समय तक चले इस शो को भी काफी पसंद किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Gudiya Hamari Sabhi par Bhari: गुड़िया हमारी सभी पर भारी सीरियल 2019 में ऑन एयर हुआ और इसके कुल 340 एपिसोड प्रसारित हुए. बेहद ही अनूठा ये शो लोगों को खूब भाया. लेकिन लॉकडाउन में ये शो बंद हो गया. ये एक कॉमेडी शो था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Rangrasiya: दिसंबर 2013 से लेकर सितंबर 2014 तक चले इस शो को खूब दर्शकों का प्यार मिला. इसमें आशीष शर्मा और शनाया ईरानी लीड रोल में थे. पार्वती के किरदार में चुलबुली शनाया और कड़क व गर्म दिमाग रुद्र राणावत के किरदार में आशीष शर्मा को खूब पसंद किया गया था. लेकिन इस शो को भी एक शानदार अंत देकर खत्म कर दिया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़