Advertisement
trendingPhotos777383
photoDetails1hindi

रेड बोल्ड ड्रेस में 'नागिन' Surbhi Chandna ने दिए ऐसे पोज घायल हुए फैंस, SEE PHOTOS

अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को न केवल एकता कपूर की सुपरनैचुरल थ्रिलर 'नागिन 5 (Naagin 5)' में पहली बार एक नागिन का किरदार निभाने को मिला है. बल्कि इस किरदार को निभाते हुए उनके लुक्स में भी काफी बदलाव नजर आए हैं.

1/8

'नागिन 5' में सुरभि चंदना इच्छाधारी नागिन बानी का किरदार निभा रही हैं. 

2/8

अभिनेत्री शो में अपने स्टाइल के साथ भी प्रयोग कर रही हैं.  

3/8

सीरियल 'इश्कबाज' में अनिका के चुलबुले किरदार के बाद नागिन के रूप में सुरभि चंदना का ये नागिन अवतार काफी चौंकाने वाला है.

4/8

इस बार सुरभि ने लाल रंग पहना है, सुरभि का ये लुक जबरदस्त वायरल हो रहा है.

 

5/8

सुरभि रेड कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. 

6/8

उनके इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

7/8

सुरभि चंदना सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था.

8/8

सभ्ज्ञी तस्वीरें साभार: Instagram@Surabhichandana

ट्रेन्डिंग फोटोज़