Advertisement
trendingPhotos828312
photoDetails1hindi

Taapsee Pannu ने Bath Tub में किया अलग मजा, कहा- अब मैं भी...

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने गुरुवार को एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बाथटब में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी दिया है. 

तापसी पन्नू ने बाथ टब में किए मजे

1/5
तापसी पन्नू ने बाथ टब में किए मजे

तापसी (Taapsee Pannu)  ने मजाक में कहा कि बाथटब में बैठकर तस्वीरें क्लिक करना नई बात है और इसलिए वह कुछ सस्ते रोमांच का आनंद लेना चाहती हैं.

तापसी पन्नू ने दिया ऐसा कैप्शन

2/5
तापसी पन्नू ने दिया ऐसा कैप्शन

तापसी (Taapsee Pannu)  ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'तस्वीरों के लिए टब में बैठना नई बात प्रतीत होती है, इसलिए सोचा कि मैं भी ये अहसास कर ही लूं कि ये रोमांच आखिर कैसा है!' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग चीप थ्रील्स और हैशटैक स्टिल थिंक्किंग वाय का उपयोग भी किया है.

तापसी पन्नू इस फिल्म में आएंगी नजर

3/5
तापसी पन्नू इस फिल्म में आएंगी नजर

तापसी (Taapsee Pannu)  अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखाई देंगी, जहां वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी. 'रश्मि रॉकेट' एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है.

 

तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे ये एक्टर

4/5
तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे ये एक्टर

आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे.

इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी

5/5
इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी

अभिनेत्री तापसी (Taapsee Pannu) इसके बाद 'लूप लपेटा' और 'हसीन दिलरुबा' में भी दिखाई देने वाली हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़