Advertisement
trendingPhotos955583
photoDetails1hindi

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल के बेटे टप्पू के साथ है बबीता जी की गहरी दोस्ती, अक्सर बिताते हैं कोजी पल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. इसी के माध्यम से लोगों को पर्सनल लाइफ के बारे में पता चलता है. इन दिनों शो में बबिता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) की कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

 

बबीता जी और टप्पू हैं अच्छे दोस्त

1/7
बबीता जी और टप्पू हैं अच्छे दोस्त

बबिता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) दोनों ही इन दिनो चर्चा में हैं. दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं और काफी वक्त साथ में बिताते हैं. 

 

साथ में खाया था खाना

2/7
साथ में खाया था खाना

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट (Raj Anadkat) की कुछ तस्वीरें बीते साल की हैं. जब दोनों साथ में किसी रेस्टोरेंट में गए थे. अच्छे खाने के साथ ही दोनों ने अच्छे पल भी बिताए थे. इसकी तस्वीरें भी दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की थीं. 

 

राज अनादकट - मुनमुन दत्ता साथ-साथ

3/7
राज अनादकट - मुनमुन दत्ता साथ-साथ

सामने आईं उन तस्वीरों में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट (Raj Anadkat) साथ में बैठे दिख रहे हैं. एक तस्वीर में मुनमुन दत्ता मेन्यू की ओर देख रही हैं और उसी ओर राज भी देख रहे हैं. वीं दूसरी तस्वीर एक सेल्फी है. दोनों की तस्वीर बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

 

राज अनादकट का कमेंट हुआ था वायरल

4/7
राज अनादकट का कमेंट हुआ था वायरल

हाल ही में राज अनादकट (Raj Anadkat) ने मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की ग्लैमरस तस्वीरों पर कमेंट किया था, जिसके बाद उनका कमेंट वायरल हो गया था. कई लोगों ने राज को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था. 

 

मुनमुन दत्ता - राज अनादकट का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड

5/7
मुनमुन दत्ता - राज अनादकट का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड

इन सब बातों से मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट (Raj Anadkat) को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत है. दोनों ट्रोलिंग के बाद भी एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते हैं. लोगों की नजरें इनके ऐसे ही कमेंट्स पर रहती हैं. 

 

चार साल से राज अनादकट है शो का हिस्सा

6/7
चार साल से राज अनादकट है शो का हिस्सा

राज अनादकट (Raj Anadkat) साल 2017 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का हिस्सा बने थे. राज बीते चार सालों से शो से जुड़े हुए हैं. शो के शूट के दौरान मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट एक ही सेट पर रहते हैं, ऐसे में दो लोगों की दोस्ती हो जाना लाजमी है. 

 

मुनमुन दत्ता जल्द करेंगी वापसी

7/7
मुनमुन दत्ता जल्द करेंगी वापसी

बता दें, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) कई दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में नजर नहीं आ रही हैं. जल्द ही वो शो पर वापसी करेंगी. उनके फैंस उनके स्क्रीन पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़