Advertisement
trendingPhotos955597
photoDetails1hindi

COVID Alert! सावन के दूसरे सोमवार पर भारी भीड़, Kashi Vishwanath मंदिर में लगी लंबी कतार

वाराणसी: सावन के दूसरे सोमवार पर आज वाराणसी (Varanasi) में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. गंगा घाट हों या शहर के बाजार हर जगह भारी भीड़ है. सावन के महीने में मानो आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए. शिव अनंत है, अविनाशी है और उनकी महिमा अपरंपार है. भगवान की नगरी काशी में भीड़ की तस्वीरें डरा रही हैं क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

गंगा घाटों पर भारी भाड़ी

1/7
गंगा घाटों पर भारी भाड़ी

सावन के महीने में सोमवार (Sawan Second Monday) का खास महत्व होता है. हालांकि गंगा स्नान के बाद भगवान के जलाभिषेक के लिए पूरे महीने भर भारी भीड़ उमड़ती है. यानी शिव भक्त गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में घाटों पर पहुंचते हैं. 

आस्था का संगम

2/7
आस्था का संगम

कोरोना के खतरे की वजह से भले ही इस बार सावन की कांवड़ यात्रा पर रोक हो लेकिन दूसरे सोमवार के मौके पर हजारों श्रद्धालु कांवडियों की ड्रेस में नजर आए. इस बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी भी लगाई.

शहर में भारी भीड़

3/7
शहर में भारी भीड़

आस्था के इस संगम में पूरा बनारस पहले जैसे अलग अंदाज में नजर आया. जिधर भी नजर जाती है वहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिख रहा है.

समय की बंदिश नहीं

4/7
समय की बंदिश नहीं

भगवान और भक्तों के बीच समय की कोई बंदिश नहीं है. लोग भीड़ की परवाह किए बगैर गंगा स्नान का पुण्य कमाने के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शनों के लिए आतुर दिखे. इस दौरान हर-हर महादेव की गूंज के साथ भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.

गंगा आरती

5/7
गंगा आरती

सावन हो या कोई भी महिना भगवान शिव की आरती के समय लोग पूरी श्रद्धा के साथ इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने आते हैं. 

 

फोटो साभार- (एएनआई)

बाबा विश्वनाथ का पूजन

6/7
बाबा विश्वनाथ का पूजन

सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष फल मिलता है. सावन के हर सोमवार पर भक्त पूरी श्रद्धा और धैर्य के साथ बाबा के समीप जाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. भगवान के दर्शनों की विशेष महिमा है इसलिए कोई भी इस शुभ अवसर का लाभ उठाने से चूकना नहीं चाहता है.

'कोरोना' का डर नहीं

7/7
'कोरोना' का डर नहीं

बाबा की नगरी बनारस में आज हर तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. कोरोना गाइडलाइंस के पालन के निर्देशों के बीच श्रद्धालु बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़