Advertisement
trendingPhotos952215
photoDetails1hindi

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से मिली शोहरत, फिर छोड़ दिया शो, जानें अब कहां हैं ये सितारे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ये फेमस टीवी शो 13 साल से लोगों को हंसा रहा है. इन 13 सालों में कई सितारे इस शो के जरिए घर-घर में फेमस हुए. लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जिन्होंने लंबे समय तक शो का हिस्सा बने रहने के बाद इसे छोड़ दिया. आज हम आपको ऐसे ही सितारों से मिलवाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं वो स्टार्स अब कहां और क्या कर रहे हैं.

भव्य गांधी - टप्पू

1/9
भव्य गांधी - टप्पू

भव्य गांधी ने लंबे समय तक इस शो में टप्पू का किरदार निभाया है. उनका पूरा बचपन इस शो के दौरान ही गुजरा, इसलिए दर्शकों ने उन्हें हर दिन बड़ा होते देखा है. लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. भव्य इन दिनों गुजराती फिल्मों में काफी काम कर रहे हैं. 

दिलखुश रिपोर्टर- रोशन सोड़ी

2/9
दिलखुश रिपोर्टर- रोशन सोड़ी

दिलखुश रिपोर्टर ने शो में रोशन सोड़ी का किरदार निभाया है. उन्होंने कई साल पहले शो को छोड़ दिया था. वह सोशल मीडिया पर भी कम ही नजर आती हैं. वह इन दिनों क्या कर रही हैं इसकी जानकारी भी उन्होंने नहीं दी है.

दिशा वकानी- दया बेन

3/9
दिशा वकानी- दया बेन

दिशा वकानी इस शो में दया बेन का किरदार निभाती थीं. उन्होंने साल 2017 में अपनी प्रैग्नेंसी के दौरान शो से ब्रेक लिया था. लेकिन सालों बाद भी शो में उनकी जगह किसी और को नहीं दी गई है. लोगों को आज भी उनका शो में वापसी को लेकर इंतजार है. वह थिएटर में काफी एक्टिव हैं. 

गुरु चरण सिंह- सोड़ी

4/9
गुरु चरण सिंह- सोड़ी

गुरुचरण सिंह को सोड़ी के किरदार में देखा जाता रहा है. लेकिन अपने पिता की बीमारी के कारण उन्होंने शो को अलविदा कहा था. 

 

झील मेहता- सोनू

5/9
झील मेहता- सोनू

झील मेहता शो में भिड़े मास्टर की बेटी सोनू के रोल में नजर आती थीं. लेकिन साल 2012 में उन्होंने शो से अलविदा कह दिया. लेकिन हायर एजुकेशन के कारण उन्होंने शो को छोड़ दिया. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

 

किव कुमार आजाद- डॉ हाथी

6/9
किव कुमार आजाद- डॉ हाथी

कवि कुमार आजाद ने 9 साल तक लगातार डॉ हाथी का किरदार निभाया है. लेकिन किसी कारण से उन्होंने शो छोड़ दिया था. इसके बाद निर्मल सोनी इस किरदार को निभाने लगे. शो छोड़ने के कुछ साल बाद 2018 में कवि का निधन हो गया था. 

मोनिका भदोरिया- बावरी

7/9
मोनिका भदोरिया- बावरी

मोनिका भदोरिया ने शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार काफी खूबसूरती से निभाया है. वह लंबे समय से शो से दूर हैं. वह कई टीवी शोज में नजर आती हैं.    

नेहा मेहता- अंजली मेहता

8/9
नेहा मेहता- अंजली मेहता

नेहा मेहता शो में तारक मेहता की पत्नी के किरदार में नजर आती थीं. लेकिन उन्होंने किसी वजह से शो को छोड़ दिया. इन दिनों वह सिनेमा के क्षेत्र में सक्रीय हैं. इसके साथ ही वह कुछ टीवी शो होस्ट भी करती हैं.

निधी भानुशाली- सोनू

9/9
निधी भानुशाली- सोनू

निधी भानुशाली ने झील मेहता से पहले इस शो में सोनू का रोल निभाया है. लेकिन शो छोड़ने के सालों बाद भी लोग उन्हें सोशल मीडिया पर सोनू के नाम से पुकारते हैं. वह इन दिनों रिसर्च वर्क कर रही हैं. इसके साथ ही वह जंगलों में घूमकर और वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़