Advertisement
trendingPhotos1171439
photoDetails1hindi

Tara Sutaria in Fashion Week: रैंप पर बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं तारा सुतारिया, हद से ज्यादा लगीं हॉट

Tara Sutaria in Fashion Week: फैशन की बात हो और चर्चे तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की ड्रेस के ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. तारा सुतारिया हाल ही में मुंबई में आयोजित फैशन वीक में रैंप पर उतरीं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पहला कदम रैंप पर रखा तो उनकी हॉटनेस देख लोगों के दिल और तेजी से धड़कना शुरू हो गए. इसकी वजह एक्ट्रेस का बोल्ड लुक था. तस्वीरों में देखिए तारा सुतारिया का बोल्ड और हॉट लुक.

बनीं गोल्डन गर्ल

1/5
बनीं गोल्डन गर्ल

मुंबई में आयोजित इस फैशन वीक में तारा सुतारिया गोल्डन कलर की शिमरी गाउन पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की ये गाउन इतनी ज्यादा रिवीलिंग थी कि उसमें एक्ट्रेस का टोन्ड फिगर साफ दिखा.

 

थाई स्लिट गाउन

2/5
थाई स्लिट गाउन

तारा सुतारिया की ये ड्रेस ऊपर की तरफ से स्ट्रैपी थी और साइड से हाई थाई स्लिट थी. अपने लुक को पूरा करने के लिए तारा ने मैचिंग गोल्डन कलर की हाई हील्स पहनी और बालों को ओपन रखा.

 

दिए किलर पोज

3/5
दिए किलर पोज

इस ड्रेस में तारा सुतारिया इतनी ज्यादा ग्लैमरस लग रही थीं कि उनके रैंप पर आते ही लोगों का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया. एक्ट्रेस ने रैंप पर आते ही ऐसे-ऐसे किलर पोज दिए कि वहां मौजूद लोग उन्हें देखते ही रह गए.

रैंप पर बिखेरा जादू

4/5
रैंप पर बिखेरा जादू

इस बैकलेस ड्रेस में तारा सुतारिया ने अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि लोग उनकी हर अदा पर फिदा हो गए. देखिए तारा सुतारिया की बैकलेस ड्रेस का ये लुक.

'हीरोपंती 2' में आईं नजर

5/5
'हीरोपंती 2' में आईं नजर

तारा सुतारिया हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती 2' फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म तो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन तारा सुतारिया अपनी ड्रेसेज की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़