Advertisement
photoDetails1hindi

शिल्पा शेट्टी से पहले ये सेलेब्स भी बने चुके हैं सरोगेसी से पेरेंट्स, देखिए पूरी लिस्ट

आज हम आपको सरोगेसी और IVF के माध्यम से माता-पिता बने ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

आमिर खान और किरण राव सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे.

1/9
आमिर खान और किरण राव सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव 2011 में सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. (सभी फोटो साभार: instagram)

एकता कपूर 43 साल में सरोगेसी से बेटे की मां बनीं

2/9
एकता कपूर 43 साल में सरोगेसी से बेटे की मां बनीं

एकता कपूर 43 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए बेटे की मां बनीं. एकता ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है.

करण जौहर सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने

3/9
करण जौहर सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने

फिल्ममेकर करण जौहर सरोगेसी के जरिए 7 फरवरी 2017 को जुड़वा बच्चों के पिता बने थे.

 

फराह खान ने भी IVF की मदद से तीन बच्चों को जन्म दिया

4/9
फराह खान ने भी IVF की मदद से तीन बच्चों को जन्म दिया

मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी IVF की मदद से तीन बच्चों को​ जन्म दिया. 

शाहरुख खान सरोगेसी की मदद से अबराम के पिता बने

5/9
शाहरुख खान सरोगेसी की मदद से अबराम के पिता बने

बॉलीवुड के किंग शाह रुख़ ख़ान भी साल 2013 में सरोगेसी की मदद से क्यूट अबराम के पिता बने. 

श्रेयस तलपड़े 14 साल बाद एक बेटी के पिता बने

6/9
श्रेयस तलपड़े 14 साल बाद एक बेटी के पिता बने

अभिनेता श्रेयस तलपड़े 14 साल बाद एक बेटी के पिता बने थे. श्रेयस और उनकी पत्नी दीप्ति ने भी सरोगेसी का सहारा लिया. 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

7/9
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

एक्ट्रेस शिल्पा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर मां बनने की खबर फैंस से शेयर कर सभी को हैरान कर दिया. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया में तस्वीर साझा की. 

 

सनी लियोनि सरोगेसी की मदद से ट्विन्स बच्चे हुए

8/9
सनी लियोनि सरोगेसी की मदद से ट्विन्स बच्चे हुए

एक्ट्रेस सनी लियोनि और उनके पति डैनिल सरोगेसी की मदद से उनके दो ट्विन्स बच्चे हुए.

तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए सिंगल फादर बने

9/9
तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए सिंगल फादर बने

साल 2016 में जितेंद्र के बेटे और एक्टर तुषार कपूर सरोगेसी के जरिए सिंगल फादर बने थे. तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़